आज कोई सामान्य सोमवार नहीं है बल्कि आज फैब मंडे है क्योंकि POPxo आज अपना 8वां जन्मदिन मना रहा है। 8 साल से हम BFFs हैं और जिंदगी हमें जो भी चुनौती देती है, उसका सामना कर रहे हैं। तो इस बॉन्ड को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपके लिए एनिवर्सरी सेल लेकर आए हैं। तो क्या आप हमारे साथ शॉपिंग स्प्री पर चलने के लिए तैयार हैं?
आपको हमारे बेस्ट सेलिंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 41% ऑफ मिल रहा है, जिसमें आईशैडो पैलेट से लेकर नेल किट्स और हर तरह के ब्यूटी लवर के लिए कुछ ना कुछ है। इस वजह से हम उन सभी लोगों के लिए जो हमें हमेशा से सपोर्ट करते आ रहे हैं और प्यार कर रहे हैं उनके लिए कुछ ना कुछ लेकर आए हैं।
POPxo एनिवर्सरी सेल की 8 ब्यूटी डील्स जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगी
इंटरनेट पर वायरल होने वाले लुक के लिए
चाहे आप रेचल की इट्स गर्ल वाइब चाहती हों या फिर वेरोनिका की डीवा एनर्जी, इस किट के जरिए आप इंटरनेट पर वायरल होने वाले हर लुक को क्रिएट कर सकती हैं। ये एक परफेक्ट जेट-सेटर्स है क्योंकि इसमें आपको कई सारे शेड्स मिलते हैं। इसकी मदद से आप क्लासिक, स्मॉकी आई या फिर युफोरिया इंस्पायर्ड लुक्स भी क्रिएट कर सकती हैं।
अल्टीमेट पावर मूव
क्या आपको लिपस्टिक पसंद है? अगर हां तो हमारे पास आपके लिए परफेक्ट प्रोडक्ट है। इसमें 3 क्रीमी मेट ह्यूज हैं जो आपके हर मूड और मौके लिए हैं। जैसे- ब्राइट पिंक, डीप रेड लिपस्टिक और ट्रू रेड। तो चाहे आप डेट पर बाहर गई हों या फिर अपनी दोस्तों के साथ कैजुअल ब्रंच पर गई हों, ये लिपस्टिक हर तरह के मौके के लिए परफेक्ट है।
वायरल स्टेटस किट
पॉपी कलर्स किसे पसंद नहीं हैं और ये सब ऐसे कलर्स हैं, जो काफी ट्रेंड में भी हैं। ऐसे में गर्मियों के लिए मैनिक्योर क्रिएट करने के लिए इस किट से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है। ये ऐसे शेड्स हैं जो खुद में स्टेटमेंट देते हैं और इस वजह से ये किट तो आपके ब्यूटी बॉक्स में होनी ही चाहिए।
मल्टी टास्कर
इस पैलेट का ये एकदम सही नाम है क्योंकि इसे देखने के बाद हम कह सकते हैं कि ये Hot Damn है। इसमें आपके मेकअप के सारे जरूरी प्रोडक्ट्स हैं। जैसे- ब्लश, आईशैडो, हाइलाइटर और सेटिंग पाउडर। इस वजह से अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो आप अपने बैग में सिर्फ इसे रख सकती हैं और आपके पास अपने टचअप के लिए सारे जरूरी प्रोडक्ट्स होंगे।
पिंक के अलग-अलग शेड्स
क्या आपको पिंक कलर बहुत पसंद है? अगर हां तो आप सही जगह आई हैं क्योंकि पिंक के ये खूबसूरत शेड्स ऑफिस के दिन और टाउन में नाइट दोनों के लिए परफेक्ट हैं। इसमें विटामिन ई है और ये सुपर पिगमेंटिड है और इस वजह से ये आपके लिप्स को ऑन-प्वॉइंट रखती हैं और साथ ही इन्हें हाइड्रेट भी रखती हैं।
अपने मेकअप लुक को करें वायरल
अगर आप मेकअप नूब हैं तो आईशैडो के साथ अपने मेकअप गेम को ऑन करना और सीखना बेस्ट ऑप्शन है। इस किट में आपको 4 ब्लेंडेबल और पिगमेंटिड शेड्स मिलते हैं जो आइलिड्स पर काफी अच्छे लगते हैं। इसके लिए मैट शेड से शुरूआत कर सकती हैं और बाद में अपनी उंगली से ग्लिटर को लगा कर अपने आई लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
कल्ट-फेवरिट लिप किट
अगर आपको भी मेरी तरह न्यूड लिप्स पसंद है तो आपको POPxo की ये नो ड्रामा मिनी लिप किट बहुत ही पसंद आने वाली है। इसमें पिंकिश से लेकर कॉरल ह्यूज से लेकर ब्राउन तक सब शामिल हैं और ये लिपस्टिक सेट आपके लिए परफेक्ट है।
आपके स्पाइसी मैनिक्योर मूड के लिए
अगर आपको भी अपने नेल्स पेंट करने के बाद कॉन्फिडेंट और अच्छा महसूस होता है तो ये प्रोडक्ट आपको जरूर पिक कर लेना चाहिए। इसमें फायरी, रेड शेड्स हैं जो आपके लुक को और भी अच्छे बनाएंगे। ये चिप रेसिस्टेंट हैं और सुपर ऑपैग हैं। इस वजह से आपको सिर्फ सिंगल कोट की जरूरत होती है।