टीवी पर अलग-अलग किरदार और कहानियों से घर-घर अपनी पहचान बना चुकी कई टीवी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं। लेकिन इनकी लोकप्रियता कितनी भी अधिक हो, ये कितने भी बड़े शो का हिस्सा हों कुछ लोग ऐसे जरूर होते हैं जो सेलेब्स की हर मेहनत को दरकिनार करके उन्हें और कुछ नहीं तो उनकी बॉडी के लिए ट्रोल करते हैं। इसी तरह के लोगों ने टीवी की इन सुपरहिट एक्ट्रेस को किया है किया गया है फैट शेम और इन एक्ट्रेस में रश्मि देसाई, श्रद्धा आर्या से लेकर रुबीना दिलैक और हिना खान तक शामिल हैं। देखिए-
रुपाली गांगुली को किया गया फैट शेम

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि बेटे के जन्म के बाद कई लोगों ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजन के लिए टोका था।
रश्मि देसाई अकसर होती हैं फैट शेम
दिल से दिल तक, उतरन और बिग बॉस फेम रश्मि देसाई जब भी कोई रील सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो लोग उन्हें याद दिलाने लगते हैं कि उन्हें एक्सरसाइज करना चाहिए, मोटी होती जा रही हैं आदि।
माहिरा शर्मा को किया गया फैट शेम

बिग बॉस 13 और कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही माहिरा शर्मा का जब रियल लाइफ में थोड़ा वेट बढ़ा, तो लोगों ने उन्हें शेम करने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगाया।
श्रद्धा आर्या को किया ट्रोल्स ने फैट शेम

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या को भी अकसर लोग उनके वेट के लिए ट्रोल करते रहते हैं और एक्ट्रेस के कई सोशल मीडिया पोस्ट पर लोग उनसे उनकी प्रेग्नेंट होने के बारे में भी पूछते रहते हैं।
हिना खान भी झेल चुकी हैं फैट शेमिंग
अपने पैशन सेंस, दो टूक बातों और फिटनेस के लिए जाने जानी बाली हिना खान की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें अपने मेंटल हेल्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत महसूस हो रही थी। ऐसे में उनके वजन बढ़ने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
रुबीना दिलैक को किया गया फैट शेम
टीवी और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली रुबीना दिलैक को भी अकसर लोग उनके लुक्स और वेट को लेकर ट्रोल करते रहते हैं। हालांकि एक्ट्रेस भी इन लोगों को तीखा जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे लगाई ट्रोलर्स की क्लास
दिव्यांका त्रिपाठी भी जानती हैं क्या है फैट शेमिंग

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्हें ट्रोल्स वेट के लिए ट्रोल करते रहते हैं। एक्ट्रेस भी इन लोगों को झिड़कते रहती हैं।
शहनाज गिल को लोगों ने किया था फैट शेम

भले ही शहनाज गिल के लुक्स को देखकर आज लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है, लेकिन नेशनल टीवी पर जब शहनाज बिग बॉस सीजन 13 कर रही थी, उन दिनों उन्हें भी कई लोगों ने उनके वजन के लिए ट्रोल किया था।
पतले होने के लिए इन एक्ट्रेस को कभी न कभी लाइफ में झेलनी पड़ी है बॉडी शेमिंग