शुरू से ही एक फिल्म में काम करने वाले दो कलाकारों के बीच अफेयर की चर्चाएं आम रही हैं और ये अब भी बहुत कॉमन है। अब तो सेलेब्स साथ में इवेंट पर स्पॉट हो जाते हैं तो भी वो लोगों की नजर में कपल की तरह बन जाते हैं। अब ऐसा ही कुछ पूजा हेगड़े और सलमान खान के साथ हो रहा है। दोनों सेलेब्स को लेकर अफेयर होने की चर्चा उस वक्त से जोर पकड़े हुई है जब से पूजा के भाई ऋषभ की शादी में गेस्ट बनकर सलमान पहुंचे थे। हालांकि किसी के भाई किसी की जान के लीड एक्टर्स ने अब तक कभी इन अफवाहों को लेकर हां या ना नहीं कहा है, लेकिन अब पूजा ने अपनी तरफ से इन पर रिएक्ट किया है। शहनाज गिल ने इस वजह से कर दिया था अपने फेवरेट सलमान खान का नंबर ब्लॉक
ई टाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा है “मैं इसपर क्या कहूं? मैं अपने बारे में ये बातें पढ़ती रहती हूं। मैं सिंगल हूं। मुझे सिंगल रहना पसंद है। मैं वास्तव में अभी अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं। मैं एक शहर से दूसरे शहर जाती रहती हूं और अभी यही मेरा लक्ष्य है। मैं अब बैठकर इन अफवाहों पर ध्यान भी नहीं दे सकती क्योंकि अब मैं इसमें क्या कर सकती हूं।”

पूजा हेगड़े के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है। पूजा ने 2014 में जहां तमिल फिल्म से मनोरंजन के जगत में कदम रखा था, वहीं उन्होंने 2014 में आशुतोष गोवारिकर की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म मोहेंजो दारो से बॉलीवुड में कदम रखा था। जहां तक उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक्ट्रेस के काम की सलमान खान ने भी तारीफ की है।
ये भी पढ़े-
पूजा हेगड़े ने किया कान्स में डेब्यू, परी जैसा दिखा एक्ट्रेस का अंदाज
सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाया था ये रूल, पलक तिवारी ने किया खुलासा