ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ कोंट्रोवर्शियल लिप किस कवर पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मुझे याद है…’

पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ कोंट्रोवर्शियल लिप किस कवर पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मुझे याद है…’

पूजा भट्ट हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में अपने स्टिंट के कारण काफी चर्चाओं में रहने लगी हैं। इसी बीच पूजा ने अपने पिता महेशा भट्ट के साथ 1990 में रिलीज हुए कोंट्रोवर्शियल मैगजीन कवर के बारे में भी एक नए इंटरव्यू में बात की है। इस वायरल कवर पिक में पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट को किस करते हुए नजर आई थीं और आज भी उनकी इस कवर पिक को कोंट्रोवर्शियल निगाहों से देखा जाता है।

दरअसल, एक इंटरव्यू में पूजा ने महेश भट्ट के साथ अपनी वायरल किसिंग पिक के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि उन्हें इसका कोई अफसोस है कि नहीं है। पूजा भट्ट ने कहा, ”नहीं क्योंकि मैं इसे बहुत आम नजर से देखती हूं और मुझे लगता है कि जो होता है या फिर एक फ्रोजेन मोमेंट को किसी भी तरह से देखा जा सकता है। और मुझे याद है कि शाहरुख खान ने मुझे ये कहा था कि जब आपकी बेटी होती है या जब आपके बच्चे होते हैं तो आपने कितनी बार बच्चे को ये कहते सुना है कि, ”मम्मी पापा ने मुझे किस किया।” मैं अब भी इस उम्र में भी मेरे पिता के लिए उतनी ही छोटी बच्ची हूं। वो जिंदगी भर वही रहेगा मेरे लिए।”

दिलचस्पी की बात ये है कि महेश भट्ट ने एक बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस वायरल फोटोशूट के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती तो वह उनसे शादी कर लेते।

गौरतलब है कि पूजा, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं और दोनों का एक बेटा राहुल भट्ट भी हैं। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे और उन्होंने सोनी राजदान से शादी कर ली थी। दोनों की दो बेटी शहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं।

ADVERTISEMENT
11 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT