यहाँ दी गयी दोस्ती पर छोटी कविताएं (Poem on Friendship in Hindi 2022) आप अपने स्कूल फ्रेंड्स, कॉलेज फ्रेंड्स और ऑफिस के साथियों के साथ शेयर करें। यह कवितायेँ आपको उन यादों में ले जाएगी जिन्हें आप काफी पीछे छोड़ कर आ गए है। वो दोस्ती यारी, हसीं ठिठोली और दोस्तों के साथ झगडे। इन कविताओं से अपने जीवन की सबसे रंगीन यादों को ताज़ा करें। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम अपने दोस्तों से चाहते हुए भी नहीं मिल पातें ऐसे में आप अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए कविता (Poem for Best Friend in Hindi) और अपनी अपने दिल की बात शेयर कर सकते है। आप चाहें तो सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ सच्ची दोस्ती पर कविता शेयर कर सकते है।
Poem on Friendship in Hindi 2022 – बेस्ट फ्रेंड के लिए कविता
1. दोस्त दोस्ती कभी नहीं भूलते लेकिन, दूरिया उस दोस्ती को और बढ़ा देती है।
दूर कितने भी हो जाये लेकिन एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।
पूरा पूरा दिन रहते थे साथ में लेकिन जिम्मेदारियों को ये बात रास नहीं आयी।
दोस्त दोस्ती कभी नहीं भूलते लेकिन दूरिया उस दोस्ती को और बढ़ा देती है।
2. यूँ तो जिंदगी में किसी भी चीज के मोहताज नहीं रहे हम
मगर फिर भी तेरी यारी की अब आदत सी हो गयी है हमे
ज़िंदगी में कम नहीं कुछ भी
मगर तेरे जैसा दोस्त नहीं ये गम सदा रहेगा।
3. लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।
4. कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को, बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख, उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।
5. मैं यादों का पिटारा खोलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
मैं गांव की गलियों से गुजरू पेड़ की छांव में बैठू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त ना जाने किस शहर में गुम हो गए
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
Poem on Friendship in Hindi 2022 – दोस्ती पर छोटी कविता
सच्चे दोस्त ज़िंदगी में हमेशा साथ निभाते है और सच्चे दोस्त कभी भी आपको अकेला नहीं छोड़ते है। ऐसे में कई बार कम शब्दों में कही गयी बात सीधा दिल को छू जाती है। यहाँ दी गयी छोटी छोटी कवितायेँ भी आपके दोस्तों का दिल छू लेगी। आप अपने मन की बात यहाँ दी गयी कविता के ज़रिये कह सकते है। सच्चे दोस्त के जीवन में ये कवितायेँ आपकी कमी महसूस नहीं होने देंगे। इन कविताओं से अपने जीवन की सबसे रंगीन यादों को ताज़ा करें और शेयर करें दोस्ती पर कविता (Poem on Friendship in Hindi 2022)।
1.कितने अजीब है ना ये रिश्ते, जो किस्मत से मिलते हैं।
अपनी यारी को जन्नत बना जाते हैं
दोस्त मिले तो अन्जाने में, कोई मस्ती वाला यार बन गया
कोई हॉस्टल की टोली में मिल गया
कुछ नोट्स वाले दोस्त मिले, कोई चाय की चुश्कियों के साथ दिल गये।
कईयों ने साथ में गलियां भी खाई और कईयों ने खिलवाई भी।
पर दोस्ती हर एक ने क्या ख़ूब निभाई,
दोस्तों के नाम पर सारे भुक्कड़ ही मिले
एक टिफिन में पूरी टोली ने लूट मचाई।
और चाय के शौकीन तो हम बराबर के निकले
फिर क्या सब के हाथ में चाय और सबकी टांग खिंचाई।
धीरे-धीरे दोस्ती और गहराई, अपने नये रंग लाई
कुछ बेस्ट फ्रेंड बने और कुछ सीक्रेट पार्टनर।
कुछ के दिल मिल गये और कहीं रक्षा सूत्र बंध गये।
अब एक दौर गलतफहमियों का भी आया,
कभी रोना कभी मनाना, कभी रूठना कभी समझाना
अपनी यादों में एक हिस्सा यह भी बनाया।
अब जो वक्त था बिछड़ने का, वो फिर सबको साथ ले आया।
नम आँखे और दिल में इतनी सारी यादें लिए
जाते वक्त फिर मिलने के वादे दिए
हर कोई अपनी राहों में बढ़ गया
आज कोई पास तो नहीं मगर सब साथ है।
मिलते आज भी हैं सब, दोस्ती की यही तो बात है,
ये महज एक कहानी नहीं, ये मेरी दोस्ती की दास्तान है।।
2. दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला।
अब इसे लोग समझते हैं गिरफ्तार मेरा
सख्त नदीम है मुझे दाम में लाने वाला।
क्या कहें कितने मरासिम थे हमारे इस से
वो जो इक शख्स है मुंह फेर के जाने वाला।
मुन्तज़िर किस का हूँ टूटी हुई दहलीज़ पे मैं
कौन आएगा यहाँ कौन है आने वाला।
मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला।
3. कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बड़ा ही खूबसूरत होता है।।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।
अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।
दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।
4. दूध पानी जैसा यारा अपना दोस्ताना।
देकर जोर से धक्का काम है उठाना।।
उठना गिरना चलना दोस्ती के संग।
रुलाकर बिखेरेंगे अप्रैल फूल के रंग।।
रंगों से सराबोर होता अपना मेल मिलाप।
नई ज़िल्द में लिपटे पुरानी यादों की किताब।।
किताब का हर पन्ना मौज मस्ती की कहे कहानी।
लिखा किस चेहरे को देख तेरे मुंह में था पानी।।
पानी जिस गम से आये वह गम भी हमें बताना।
काम होगा हमारा तुरंत उसे हरिद्वार पहुँचाना।।
पहुँच कहीं ना पाओ तो बेझिझक माँगना साथ।
बैलगाड़ी, साइकिल जो भी हो लाएंगे हाथों हाथ।।
हाथ तुम्हारे काले कर गई यदि कोई दलाली।
गवाही हम देंगे यह तो इसकी GF की लाली।।
लाली कर दे ब्रेकअप तो ना होना तुम उदास।
शादी करवाके तुम्हारी बनाएंगे बीवी का दास।।
दास होना शर्म की नहीं सम्मान की बात समझना।
था ख्वाब हमारा कभी तुम्हें इंटेलीजेंट में बदलना।।
बदलना नहीं रंग अपना तुम बनके भीगी बिल्ली।
याद रखना ताली बजाके उड़ाएंगे हम खिल्ली।।
खिल्ली खिलखिलाहट संग काटेंगे तेरा बर्थ केक।
ख़ुशी देख तितलियाँ मक्खियां भी देगी तुझे डेट।।
डेट ऑफ़ मैरिज पे मोमबत्ती की जगह रखेंगे पटाखा।
वाइफ संग काटना तुम केक, हम जलाके करेंगे धमाका।।
धमाका है दोस्ती, दोस्ती है दिवाली।
रंगों से भरी शैतानी, दीये से भोली भाली।।
5. दो यारों की यारी, जीवन रंगीन बनाये
कभी कभी हँसाये, कभी दिल ए हाल सुनाये
मुस्कराये जैसे सुंगधित हवा, मिटाये दर्द बनकर दवा
मुसीबत आये तो बने दुआ, कुर्बान जां का रवा रवा
उलझे रिश्तों की सच्ची सुलझन, दोस्ती में जिंदगी सदा ही बचपन
दूर करे दोस्त मन की तड़पन, प्रीत का ऐसा धागा जिसमें धड़कन
इक यार दूजे का सुन्दर संसार, लाता साथ मदमस्त बहार
कभी नगद तो कभी उधार, खुला रहे सदा दिल का द्वार
6. दोस्ती की इक सुन्दर गीत
एक दिल दूजा लेता जीत
नहीं कभी कोई जीत हार
भावनात्मक रिश्ता रहे प्यार
प्यार से रखे ख्याल इक यार
हंसाके तुमको देता उपहार
करता तुमसे ढेरों बातें
तुम भी उसको राज बताते
बताते बताते वह तुम्हे सिखाता
आखिर कैसे यह दोस्ती का नाता
कि अनजाना होकर बने जीवन का हिस्सा
उम्र के साथ बनाये किस्से पे किस्सा
हर किस्सा जीवन को संवारता जाये
मुसीबत में देखो दोस्ती याद आये
याद करो और दोस्त आये नजर
दोस्त ही जाने दोस्त की कदर
Poem for Best Friend in Hindi 2022 – दोस्त पर कविता
दोस्ती शब्द सुनते ही सबसे पहले बचपन और शैतानियां याद आने लगती है। बड़े होते होते ये शैतानियां खत्म हो जाती है और बचपन पीछे छूट जाता है। मगर इस बचपने को बरकरार रखने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ यहाँ दी गयी कविता शेयर कर सकते है और उनके साथ बचपन की यादों को हर लम्हा जी सकते है।
- 1. किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है।।
किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी कसैली बात लिखूं,
मैं सच लिखूं के अपने हालत लिखूं,
कैसे लिखूं मैं चांदनी रातें,
जब गरम हो रेत तो कैसे मैं बरसात लिखूं।।
सभी नग्मे साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रह कर भी भूलाये नहीं जाते।।
दोस्ती पर दिल छूने वाली कविताएँ – Heart Touching Poem on Friendship in Hindi
यहाँ दी गयी दोस्ती पर छोटी कविता (Poem on Friendship in Hindi) आप अपने स्कूल फ्रेंड्स, कॉलेज फ्रेंड्स और ऑफिस के साथियों के साथ शेयर करें। यह कवितायेँ आपको उन यादों में ले जाएगी जिन्हें आप काफी पीछे छोड़ कर आ गए है। वो दोस्ती यारी, हसीं ठिठोली और दोस्तों के साथ झगडे। इन कविताओं से अपने जीवन की सबसे रंगीन यादों को ताज़ा करें।
Poem on Friendship in Hindi
1. हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
2. दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर
3. लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।
4. रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।
5. रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है।
Dosti Kavita in Hindi 2022 – दोस्ती पर कविता
दुनिया में एकमात्र दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद के लिए चुनते हैं। दोस्ती हर किसी के जीवन का खास हिस्सा होती है। ऐसे में दोस्तों का हाथ कभी न छोड़ें और उन्हें दोस्ती पर दिल छूने वाली कविताएँ शेयर करें।
Poem on Friendship in Hindi
1. ज़िंदगी का सबसे हसींन तौहफा है दोस्ती
ज़िंदगी का सबसे अच्छा रिश्ता है दोस्ती
दोस्ती न हो तो सब अधूरा और खली खली लगता है
सच कहूं तो अब दोस्ती के बिना ज़िंदगी के बारे में सोचना मुमकिन नहीं
2. देख मैं तुझे कितनी भी गलियां दूँ बुरा कहूं
पर मेरा सच्चा दोस्त तू ही रहेगा
तो मेरी बातों को दिल से मत लगाना
तू ही मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा।
3. लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।
4. कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को, बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख, उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।
5. मैं यादों का पिटारा खोलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
मैं गांव की गलियों से गुजरू पेड़ की छांव में बैठू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त ना जाने किस शहर में गुम हो गए
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
यह भी पढ़ें:
पुराने दोस्त पर शायरी
फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी