ADVERTISEMENT
home / फैशन
plus size women fashion mistakes in hindi

अगर आप हैं Plus Size  तो भूलकर भी इस तरह के पैटर्न और स्टाइल को न करें कैरी, फॉलो करें ये TIPS

फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और बाजार में कपड़ों के नए-नए डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। वहीं किसी भी लुक को स्टाइल करते समय बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। बॉडी टाइप की बात करें तो प्लस साइज (Plus Size Fashion Tips in Hindi) को स्टाइल करते समय कई चीजों का सामना करना पड़ता है, इसलिए वे कोई भी स्टाइल जल्दबाजी में चुन लेते हैं और गलत पैटर्न और डिजाइन चुन लेते हैं, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है।

अगर आप भी ऐसी ही स्टाइलिंग गलतियां कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे पैटर्न और डिजाइन बताने जा रहे हैं जिनसे आपको पूरी तरह से बचना चाहिए और इसके बदले आपको कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स देंगे जिससे आपका लुक खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेगा।

कलर पर जरूर से दें ध्यान

वैसे तो आपको जो पसंद हो वही पहनना चाहिए, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आपको चुनते वक्त न सिर्फ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स पर बल्कि अपनी स्किन टोन और बॉडी टाइप पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। प्लस साइज बॉडी के लिए प्लेन कलर के आउटफिट चुनते समय ज्यादातर डार्क और बोल्ड रंगों का चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से आप आकर्षक दिखेंगी और आपके शरीर को परफेक्ट शेप में आने में भी मदद मिलेगी।

न ज्यादा लूज और न टाइट कपड़े 

अगर आप प्लस साइज हैं और टाइट या लूज फिट के कपड़े पहन रहे हैं, तो आपका लुक अच्छा नहीं दिख सकता है। आपको सही फिट के कपड़े चुनने में मदद मिलेगी जो आपके शरीर को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।

ADVERTISEMENT

पैटर्न के हिसाब से चुनें आउटफिट्स

आपको बाजार में कई तरह के पैटर्न वर्क आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं तो केवल माइक्रो पैटर्न के साथ ही स्टाइल करें और बड़े प्रिंट पहनने से बचें। ऐसा इसलिए है क्योंकि बड़ा पैटर्न आपके शरीर को बहुत मोटा दिखाएगा। ये वजह भी आपके लुक को खराब कर सकती है। लाइन पैटर्न चुनते समय, केवल वर्टिकल लाइनें वाले डिज़ाइन चुनें और हॉरिजेंटल लाइन वाले डिज़ाइन से बचें। क्योंकि ये आपके शरीर को मोटा दिखाएंगी और वर्टिकल लाइन डिज़ाइन आपको पतला और लंबा दिखने में मदद करेगा।

प्लस साइज के लिए स्टाइलिंग टिप्स

  • अगर आप वेस्टर्न लुक कैरी कर रही हैं तो बैगी जींस कैरी करने से बचें और इसकी जगह आप पेंसिल जींस कैरी कर सकती हैं।
  • इसके अलावा, ब्रॉड पैटर्न से दूर रहें।
  • पफ हेयरस्टाइल से बचें और अपने बालों को बाउंसी लुक देने के लिए बैक बैककॉम्बिंग करें।
  • इसके अलावा ज्वेलरी में गुलूबंद नेकपीस पहनने से बचें और लॉन्ग चेन स्टाइल नेकपीस पहनें।
  • इसके अलावा आपको बॉडी फिटेड कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए, नहीं तो आपके शरीर का आकार अजीब लगेगा।
29 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT