ADVERTISEMENT
home / Eye Make Up
बिना काजल जब निकलती हैं घर से बाहर तो सुननी पड़ती होंगी ये 13 बातें

बिना काजल जब निकलती हैं घर से बाहर तो सुननी पड़ती होंगी ये 13 बातें

अगर आप रोजाना काजल लगाती हैं तो हमें यकीन है कि बिना काजल लगाए आप कभी घर से बाहर नहीं निकलती होंगी। हो सकता है आप सनस्क्रीन भूल जाएं या उलझे बालों का जूड़ा बनाकर चली जाएं पर काजल मिस करना आपकी आदत नहीं होगी। ऐसे में उस समय पर जब आपका काजल लगाने को मन नहीं करता और आप बिना काजल लगाए ही घर से बाहर निकल जाती हैं तो, लोगों की नजरें और कमेंट्स आपका दिमाग खराब कर देते होंगे। हम लेकर आए हैं वो 13 बातें जो आपने कभी न कभी उस दिन सुनी होंगी, जब काजल लगाना मिस कर दिया था।

1. आज तुम इतनी सोई-सोई क्यों लग रही हो?

हो सकता है इसलिए क्योंकि तुम मेरा सिर खा रही हो और मैं बोर हो रही हूं।

kajal-gif1

2. क्या तुम बीमार हो?

नहीं, पर तुम जरूर बना दोगे।

3. आज तुम काफी अलग लग रही हो।

सच में ! क्या मेरे बाल गायब हो गए या मैं बिना कपड़ों के यहां आ गयी।

ADVERTISEMENT

kajal-gif3.jpg

4. ओह ! तुम्हारे ये डार्क सर्कल और भी काले होते जा रहे हैं।

अच्छा ! खुद को आइने में देखा है?

5. क्या तुम रो रही थी? कुछ हुआ है क्या?

सिवाय इसके कि तुम दिमाग खराब कर रहे हो, और कुछ भी नहीं हुआ।

6. तुम काजल के बिना ही अच्छी लगती हो, एकदम नैचुरल

सच्ची ! ये मेरी नैचुरल ब्यूटी है..

kajal-7

ADVERTISEMENT

7. क्या तुम्हें हैंगओवर हुआ था?

नहीं, लेकिन मुझे भूख लगी है और तुम बीच में परेशान कर रहे हो।

kajal-9

8. तुम्हारी आंख कितनी छोटी हैं ! मैंने कभी ध्यान ही नहीं दिया था।

देखो मैं अपनी इन्हीं आंख से तुम्हें कैसे घूर रही हूं।

Kaajal-Point-number-10

ADVERTISEMENT

9. क्या तुम्हें मेरा काजल चाहिए?

उफ्फ ! क्या तुम मेरा दिमाग खराब करके मानोगी?

10. क्या तुम लेट हो रही थी? इसलिए तुम काजल भूल गयी..है ना?

माफ करना, शायद तुम एकता कपूर के सीरियल्स मिस कर रही हो, लेकिन मेरे पास तुम्हारे लिए कोई जवाब नहीं है।

11. क्या तुमने आज शॉवर लिया है?

क्यों? क्या मेरी बॉडी से तुमसे भी बुरी स्मैल आ रही है?

Kaajal-Number-11

12. तुम्हारी आंखें खूबसूरत हैं, वाकई तुम्हें हमेशा काजल लगाने की जरूरत नहीं है।

शुक्रिया

ADVERTISEMENT

Kaajal-Point-12

13. तुम्हें काजल के बिना अजीब नहीं लगता?

नहीं ! तुम्हें लगता है तो जरूरी नहीं सबको लगे?

tumblr_mnxpdrAYJd1s2mz5io8_250

gifs: tumblr.com, giphy.com

इन्हें भी पढ़ें

ADVERTISEMENT

शादी में कुछ ही दिन बचे हैं तो इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल

इन नाइट क्रीम्स से अपनी त्वचा को बनायें जवां-जवां

करीना जैसे फेयर कॉम्प्लेक्शन के लिए स्पेशल मेकअप टिप्स 

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT