ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
Payal Sangram Pre Wedding Pics

पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह की प्री वेडिंग शूट में दिखती है कपल की आपसी केमिस्ट्री, देखिए Pics

शो लॉक अप की रनरअप एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों आगरा में परिवार के लोगों के बीच एक मंदिर में 9 जुलाई के दिन सात फेरे लेंगे।

साभार- इंस्टाग्राम

शादी के पहले इस कपल ने खूबसूरत प्री वेडिंग शूट कराई है और इन तस्वीरों में इनकी कमाल की केमिस्ट्री नजर आती है। एक तस्वीर में दोनों हरी घास में लेटे नजर आ रहे हैं। पायल ने सीक्विंस वर्क वाले ब्लाउज के साथ लहंगा स्टाइल किया है, जबकि संग्राम ने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना है। 

साभार- इंस्टाग्राम

एक तस्वीर में पायल और संग्राम दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इसमें संग्राम पायल के काम में कुछ कह रहे हैं और एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले पायल ने संग्राम के साथ ट्विनिंग करते हुए लाइट ब्लू आउटफिट में भी अपनी तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीर में भी ये दोनों मेड फॉर ईच अदर कपल की तरह दिख रहे हैं।

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

कुछ दिनों पहले संग्राम ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए बताया था, हम जुलाई में जेपी पैलेस, आगरा में शादी करेंगे।मेहंदी, हल्दी और संगीत की सेरेमनी तीन दिनों तक चलेगी। हम हिन्दु रीति रिवाजों से आगरा की एक सदियों पुरानी मंदिर में शादी करेंगे। आगरा प्यार के लिए जाना जाता है और यही हम एक होने के लिए परिवार और भगवान के आशीर्वाद के साथ शादी करेंगे।  

बता दें, इन दोनों की पहली मुलाकात भी आगरा हाइवे पर ही हुई थी, जब ,संग्राम ने पायल को अपनी कार में लिफ्ट दी थी।

01 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT