शो लॉक अप की रनरअप एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों आगरा में परिवार के लोगों के बीच एक मंदिर में 9 जुलाई के दिन सात फेरे लेंगे।
शादी के पहले इस कपल ने खूबसूरत प्री वेडिंग शूट कराई है और इन तस्वीरों में इनकी कमाल की केमिस्ट्री नजर आती है। एक तस्वीर में दोनों हरी घास में लेटे नजर आ रहे हैं। पायल ने सीक्विंस वर्क वाले ब्लाउज के साथ लहंगा स्टाइल किया है, जबकि संग्राम ने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना है।
एक तस्वीर में पायल और संग्राम दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इसमें संग्राम पायल के काम में कुछ कह रहे हैं और एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं।
कुछ समय पहले पायल ने संग्राम के साथ ट्विनिंग करते हुए लाइट ब्लू आउटफिट में भी अपनी तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीर में भी ये दोनों मेड फॉर ईच अदर कपल की तरह दिख रहे हैं।
कुछ दिनों पहले संग्राम ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए बताया था, हम जुलाई में जेपी पैलेस, आगरा में शादी करेंगे।मेहंदी, हल्दी और संगीत की सेरेमनी तीन दिनों तक चलेगी। हम हिन्दु रीति रिवाजों से आगरा की एक सदियों पुरानी मंदिर में शादी करेंगे। आगरा प्यार के लिए जाना जाता है और यही हम एक होने के लिए परिवार और भगवान के आशीर्वाद के साथ शादी करेंगे।
बता दें, इन दोनों की पहली मुलाकात भी आगरा हाइवे पर ही हुई थी, जब ,संग्राम ने पायल को अपनी कार में लिफ्ट दी थी।