पवित्र रिश्ता’ छोटे पर्दे की सबसे चर्चित सीरीज रही है। यह सीरीज 2014 में ऑफ एयर हो गई थी। लेकिन अब यह सीरीज फिर दर्शकों के सामने आने वाली है, इससे फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। जी हां, ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ (Pavitra Rishta) अब एक नए अवतार के साथ एक बार फिर से दर्शकों के बीच आ रहा है। धारावाहिक की शूटिंग भी सुरू कर दी गई है। यही नहीं दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं जोकि आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रही हैं।
आपको बता दें कि इस सीरियल की वजह से ही अर्चना यानी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मानव यानी सुशांत सिंह राजपूत रातों-रात स्टार बन गए थे। अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना के किरदार में दिखेंगी और शहीर शेख (Shaheer Sheikh) मानव की भूमिका के रोल में नजर आएंगे जोकि कभी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने निभाई थी।
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने धारावाहिक की शूटिंग से अपना और शहीर का लुक शेयर किया है। 11 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अंकिता ने शो के क्लैपबोर्ड के साथ एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ लिखा है।
अंकिता ने ऑल्ट बालाजी के ऑफिशियल पेज से शेयर हुई एक पोस्ट को भी दोबारा पोस्ट किया है, जिसमें वे शो के क्लैपबोर्ड के साथ शाहीर शेख के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘कभी-कभी साधारण से जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां देखने को मिलती हैं! देखिए मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी। शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी।’
जहां एक तरफ अंकिता की इस पोस्ट पर सभी बधाईयां दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुशांत की जगह कोई और नहीं ले सकता।
पवित्र रिश्ता धारावाहिक के सीजन 2 में ऊषा नाडकर्णी भी शामिल हैं जो पहले सीज़न का भी हिस्सा थीं और सविता देशमुख की वही भूमिका निभाएंगी। अंकिता, शहीर और ऊषा जी के अलावा, रणदीप राय, असीमा वर्धन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
ADVERTISEMENT
पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन छोटे पर्दे पर नहीं बल्कि ऑनलाइन स्ट्रीम होगा। अभी तक शो की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ये तो तय है पवित्र रिश्ता धारावाहिक लोगों को इस बार भी काफी पसंद आयेगा। हालांकि इस शो को देखकर दर्शक सुशांत सिंह राजपूत को काफी मिस करेंगे।
आपको बता दें कि एकता कपूर द्वारा निर्मित, पवित्र रिश्ता ने कई सालों तक प्रशंसकों के दिमाग पर राज किया। सीजन का पहला एपिसोड 1 जून 2009 को जारी किया गया था। यह सीरीज 5 साल तक चली थी और इसका आखिरी एपिसोड 25 अक्टूबर 2014 को रिलीज किया गया था। सुशांत ने 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म ‘का पो चे’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए शो छोड़ दिया था। सुशांत के शो छोड़ने के बाद हितेन तेजवानी ने एक मानव की भूमिका निभाई थी।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!