बिग बॉस के मशहूर कपल एजाज खान और पवित्रा पूनिया, घर से बाहर आने के बाद से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच हाल ही में दोनों अपने रिश्ते में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। दरअसल, हाल ही में एजाज खान ने पवित्रा पूनिया को अपने पिता से मिलवाया है और इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। एजाज ने पवित्रा और अपने पिता की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, पापा से तुझको मिलाऊंगा।
पवित्रा ने एजाज की पोस्ट पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए लिखा कि वह एजाज के पिता के साथ समय बिताकर बेहद ही खुश हैं और उन्हें ये मौका मिला इसके लिए वह खुद को बहुत ही ब्लेस्ड मानती हैं। पवित्रा ने एजाज के पिता को आइकॉनिक पर्सनेलिटी भी बताया। बालवीर एक्ट्रेस ने लिखा, ब्लेस्ड, ब्लेस्ड, ब्लेस्ड, बेहद ही आइकॉनिक पर्सनेलिटी पापा। इसके लिए शुक्रिया एजाज।
फैंस को एजाज और पवित्रा की ये तस्वीरें बेहद ही पसंद आ रही हैं। दरअसल, कपल कई बार एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए तस्वीरें शेयर करता रहता है और अक्सर ही फैंस की अटेंशन ले लेता है। उनकी तस्वीरें फैंस को बेहद ही पसंद आती हैं।
हाल ही में एजाज और पवित्रा, बिग बॉस 14 के अपने दोस्त राहुल वैद्य और दिशा परमार के रिसेप्शन में नजर आए थे। इस दौरान दोनों साथ में डांस करते हुए दिखाई दिए और एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए। शादी में राखी सावंत, रशमी देसाई, अली गोनी और जैस्मीन भसीन भी नजर आए।
गौरतलब है कि एजाज और पवित्रा बिग बॉस 14 के दौरान मिले थे और दोनों को शो में एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। यहां तक कि शो के एक एपिसोड में दोनों ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की थीं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।