सनाया ईरानी टीवी जगह की खासी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उनकी पहली मुख्य भूमिका स्टार वन के सीरियल “मिले जब हम तुम” में थी लेकिन स्टार प्लस के सीरियल- “इस प्यार को क्या नाम दूं?” में खुशी की भूमिका से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा। बाद में उन्होंने कलर्स के सीरियल “रंगरसिया” में भी पार्वती की भूमिका निभाई।
ऊटी के बोर्डिंग से अपनी स्कूलिंग करने वाली सनाया ग्रेजुएशन के बाद अभिनय के क्षेत्र में आ गई। सनाया को उनके चाहने वाले काफी ग्लैमरस अभिनेत्री मानते हैं। ऐसे में उनकी ड्रेसेज़ भी कम ग्लैमरस नहीं होतीं। अगर आपको किसी शादी में या फिर किसी और पार्टी में जाना है तो आप सनाया की ड्रेसेज़ से प्रेरणा ले सकती हैं, क्योंकि सनाया की ड्रेस हैं पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट…
लॉन्ग स्कर्ट के साथ केप स्लीव्ज़ क्रॉप टॉप
सनाया की यह ड्रेस बेहद खूबसूरत है। इनकी स्कर्ट तो खूबसूरत है ही, लेकिन रोशनी चोपड़ा द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस की सबसे बड़ी खूबी इसका टॉप है, जो इसकी लॉन्ग केप स्लीव्ज़ की वजह से ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। सनाया ने तो यह ड्रेस कॉमेडियन भारती सिंह की शादी पर पहनी थी लेकिन आप इस ड्रेस को अपनी सहेली की शादी के किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं, लेकिन संगीत के लिए यह ज्यादा अच्छी रहेगी।
अगर आप भी अपने लिए लॉन्ग स्कर्ट लेना चाहती हैं तो ESHOPITUDE WOMEN’S JAIPURI SKIRT ले सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 549 रुपये है। क्रॉप टॉप के लिए आप Texco Black Off Shoulder Long Sleeve Crop Top ट्राय कर सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 499 रुपये है।
सनाया का खूबसूरत पार्टी गाउन
यह खूबसूरत पार्टी गाउन आप अपनी किसी सहेली या किसी रिश्तेदार की शादी के मौके पर कैरी कर सकती हैं। हालांकि यह गाउन सनाया ने तो दीपावली के मौके पर पहना था, लेकिन इतना खूबसूरत गाउन शादी के अवसर के लिए ज्यादा अच्छा आउटफिट है। इसकी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी इसे लाजवाब लुक दे रही है। इसके साथ मैचिंग गोल्डन झुमके और ब्रेसलेट जरूर पहनें।
अगर आप अपने लिए पार्टी गाउन लेना चाहती हैं तो Women Party wear Designer Kurti को ट्राय कर सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 849 रुपये है।
स्टाइलिश केप एंड हैरेम पैंट
सनाया की यह ड्रेस भी कम नहीं है। मॉडर्न स्टाइल इस ड्रेस में प्लेन टॉप के साथ हैरेम पैंट कैरी की गई है जिसमें ऊपर से प्रिंटेड लॉन्ग केप डाली है। यह ड्रेस चूंकि काफी मॉडर्न स्टाइल है, इसलिए आप इसे अपने फ्रेंड्स की पार्टी में कैरी कर सकती हैं, या फिर इसे इंगेजमेंट पार्टी में भी पहना जा सकता है। लेकिन ज्वेलरी इसके साथ ब्लैक मेटल की या फिर ऑक्सीडाइज्ड ही चलेगी।
अगर आप भी हैरेम पैंट कैरी करना चाहती हैं तो आप SNS Cotton Harem Pant ले सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 419 रुपये है।
सिंपल स्कर्ट और क्रॉप टॉप विद दुपट्टा
सनाया की यह ड्रेस उनकी सिंपलिसिटी को दर्शाती है। यह सिंपल ड्रेस सनाया जैसी ही खूबसूरत है। ऑफ व्हाइट बेस पर पिंक प्रिंट वाली यह स्कर्ट और क्रॉप टॉप आप शादी के किसी ऐसे मौके पर पहन सकती हैं जो दिन में आयोजित किया गया हो। दिन में होने वाली पार्टी के लिए यह ड्रेस एकदम परफेक्ट है। इसके साथ पर्ल की ज्वेलरी कॉम्प्लीमेंट करेगी।
अगर आप भी सनाया की तरह सिंपल स्कर्ट, क्रॉप टॉप और दुपट्टा लेना चाहती हैं तो Sanjana Collection Women’s Taffeta Silk Crop Top And Skirt With Dupatta ले सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 599 रुपये है।
एम्ब्रॉयडर्ड क्रॉप टॉप विद प्लेन प्लाज़ो
सनाया की यह ड्रेस भी कितनी सिंपल होते हुए भी कितनी ग्लैमरस लग रही है ना। यह ड्रेस ऐसी है जो सनाया ही नहीं, बल्कि हर किसी पर अच्छी लगेगी। साटिन फैब्रिक में प्लेन प्लाज़ो और खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड क्रॉप टॉप हालांकि सनाया ने काफी समय पहले कैरी किया था, लेकिन इस ड्रेस का फैशन आज भी वैसा ही है। इस ड्रेस को आप किसी भी पार्टी या शादी या सगाई के मौके पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कॉम्प्लीमेंट करती एक्सेसरीज़ पहनना न भूलें।
आप भी प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप लेना चाहती हैं तो Top for Women Western Wear Party Wear ले सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 1679 रुपये है।
सुपरकूल क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट विद केप
सनाया रोशनी चोपड़ा द्वारा डिज़ाइन की गई यह ड्रेस वाकई कमाल की स्टाइलिश ड्रेस है। यह सुपरकूल क्रॉप टॉप और स्टाइलिश स्कर्ट की स्टाइलिंग भी ज़बरदस्त है, तभी तो आप या हम समझ नहीं सकते हैं कि यह ड्रेस कैसे कैरी की गई है। इस ड्रेस में सभी कुछ इतना स्टाइलिश है, जैसे स्टाइलिश एम्ब्रॉयडर्ड क्रॉप टॉप, स्टाइलिश स्कर्ट और सबसे ज्यादा स्टाइलिश केप। यह सुपरकूल स्टाइलिश ड्रेस आप कहीं भी और किसी भी मौके पर कैरी करेंगी तो हमारी गारंटी है कि सबकी नजरें आपकी तरफ ही रहेंगी। हां, ज्वेलरी जरूर टॉप की एम्ब्रॉयडरी के कलर जैसी होनी चाहिए।
अगर आपको इनमें से कोई ड्रेस पसंद नहीं आ रही है तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप Inddus Grey Banarasi Cotton Woven Lehenga Set खरीदें। यह बहुत डीसेंट कलेक्शन है और इसकी कीमत सिर्फ 2899 रुपये हैं।