ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
parineeti raghav

उदयपुर के जिस लीला पैलेस में होंगी परिणीति और राघव की शादी की रस्में, जानिए कितना है उसका किराया

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और दोनों के ही घर में इसकी तैयारियां भी चल रही है। कई रिपोर्ट्स ये भी बता रहे हैं कि कपल के घरों में शादी के पहले की रस्में शुरू हो गई हैं। जानकारी के अनुसार परिणीति और राघव जयपुर के उदयपुर के वर्ल्ड फेमस पांच सितारा पैलेस द लीला पैलेस में शादी करेंगे। हालांकि सेलेब्स के बीच रॉयल डेस्टिनेशन पर रॉयल वेडिंग करना काफी चलन में है, लेकिन आम लोगों के लिए इस तरह का वेडिंग डेस्टिनेशन अपने आप में एक ऐसी जगह होती है जहां जाना पैसे बर्बाद करने के बराबर माना जाता है।

लीला पैलेस में शादी में होंगे करोड़ से ज्यादा खर्च

leela palace, udaipur
साभार- इंस्टाग्राम

उदयपुर का लीला पैलेस राजस्थान के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है। लीला पैलेस उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ से ज्यादा समझी जा सकती है।प्रत्येक व्यक्ति के ठहरने के आधार पर पैलेस में प्रति कमरे की औसत लागत 30K से 60K INR तक है। फिर इसके और भोजन की अनुमानित लागत: दोपहर के भोजन की लागत 2500-4000 INR है, जबकि रात के खाने की लागत लागत 3500-6000 रुपये है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर गेस्ट दिनभर रूम में है तो उसके तीन टाइम के खाने में औसतन 12 हजार तक का खर्च होगा। शादी के लिए पैलेस में सिर्फ कमरे ही बुक  नहीं होते, बल्कि टेरेस, गार्डन और पैलेस के हॉल्स भी बुक किए जाते हैं। पैलेस में डेकोरेशन पर इवेंट मैनेजमेंट टीम के अनुसार समारोहों की संख्या के आधार पर सजावट शुल्क पर लगभग 20-35 लाख का खर्च आता है। अगर आम शादियों की तरह गेस्ट लिस्ट में लगभग 200 लोग हों, तो ये मान कर चला जा सकता है कि लीला पैलेस में शादी करने के लिए सिर्फ एकोमोडेशन, डेकोरेशन और केटरिंग में ही 2 करोड़ से लेकर 2.2 करोड़ तक का खर्च आता है। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स और रीक्रिएशनल एक्टिविटी लेने पर चार्ज और बढ़ सकते हैं।

ताज पैलेस से होगी परिणीति और राघव की शादी

साभार- इंस्टाग्राम

ये भी जानकारी है कि जहां परिणीति और राघव की शादी की सभी रस्में लीला पैलेस से होगी, वहीं कपल की शादी ताज पैलेस से होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्योंकि ताज पैलेस लेक पिछोला के बीच स्थित एक टापू पर है, तो राघव बोट में ही बारात लेकर पैलेस तक पहुंचेंगे।

19 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT