परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग पिक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कहना होगा कि तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री और दोनों का ब्राइडल लुक मैजिकल है और इससे नजर हटाना मुश्किल हो रहा है। दोनों के बीच की कॉलेज के दिनों की फ्रेंडशिप भले ही पिछले एक साल में प्यार में बदली हो, लेकिन करियर में दोनों ही सेलेब्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है। परिणीति ने अपने करियर में कई चर्चित फिल्में की हैं और आप राजनेता राघव भी लोगों के बीच अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
ऐसे में ये समझना कोई बड़ी बात नहीं है कि इस कपल जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग कुल संपत्ति काफी इम्प्रेसिव होगी।
1. एक्ट्रेस के पास है सी फेसिंग फ्लैट

परिणीति चोपड़ा के पास मुंबई के बांद्रा के पॉश एरिया में एक आलीशान अपार्टमेंट है। ये एरिया कितना पॉश है वो इस बात से समझ लीजिए कि इसी जगह सलमान खान, करीना कपूर खान, शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सेलेब्स का घर है। एक रिपोर्ट के अनुसार परिणीति के समुद्र के सामने वाले अपार्टमेंट की कीमत 22 करोड़ रुपये है और ये 3,400 वर्ग फुट में फैला है। परिणीति के घर का इंटीरियर ऋचा बहल ने किया है और ये घर मायने में एक ड्रीम होम जैसा है।
2. ऑडी क्यू 7 और क्यू 4 ई ट्रॉन

परिणीति चोपड़ा के पास ऑडी क्यू 7 और क्यू 4 ई ट्रॉन भी हैं। भारतीय बाजार में ऑडी क्यू 7 की कीमत 84.70 से 92.30 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा परिणीति के पास ऑडी क्यू 4 ई ट्रॉन भी है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1. 20 करोड़ है।
3. लैंड रोवर रेंज रोवर वोग

न्यूली वेड परिणीति के गैरेज में रखी कारों में ब्रिटिश कार लैंड रोवर रेंड रोवर वोग भी शामिल है। इस कार के बेस मॉडल की कीमत 2. 39 करोड़ से शुरू होती है और ये बढ़कर 4 करोड़ से ऊपर तक जाती है।
4. जगुआर

परिणीति के पास है कार की अच्छी कलेक्शन है। एक्ट्रेस ने साल 2014 में ही जगुआर एक्स जे एल खरीदा था। इस कार की कीमत जिसकी बेस प्राइस 99.56 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.97 करोड़ रुपये तक जाती है।
5. राघव के पास है लाखों का घर

राघव राज्यसभा के सदस्य हैं और आम आदमी पार्टी के काफी एक्टिव लीडर हैं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सांसद राघव चड्ढा के पास दिल्ली में 37 लाख रुपये की संपत्ति है। यह रियल एस्टेट निवेश उनकी कुल निवल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है।
6. एक्ट्रेस के पास हैं कई एंडॉर्समेंट्स
परिणीति चोपड़ा शुगर फ्री, रियल एस्टेट और निर्माण समूह पाम इंफ्रा ग्रुप सहित कई ब्रांड्स को इंडॉर्स किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस लक्स, वाडीलाल, निविया, कपड़ों के ब्रांड लायरा, मेडिमिक्स, सौंदर्य ब्रांड एवन, बोरो प्लस, कुरकुरे और कई अन्य प्रसिद्ध नामों से जुड़ी हुई है। ये एक्ट्रेस के नेट वर्थ को काफी बढ़ा देते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स