मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से हुई थी। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हुई। दोनों की सगाई में बॉलीवुड की कुछ हस्तियां और राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज शामिल हुए। इससे पहले भी राघव और परिणीति की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसके बाद से ही उनके बारे में तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं।
परिणीति की सगाई हो चुकी है और उन्हें पैपराजी द्वारा उनकी शादी कब होगी जैसे सवाल पूछकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह आपको जल्द ही शादी की तारीख बताएगी। लेकिन हाल ही में परिणीति की शादी से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया जिसकी वजह चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है।
दरअसल, दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच अगर कोई अचानक परी से यह पूछ ले कि ‘शादी के बाद लाइफ कैसी चल रही है’ तो? सुनकर हर कोई हैरान होगा। शायद यह कयास भी लगाने लगें कि कहीं परी ने राघव संग सीक्रेट मैरिज तो नहीं कर ली। ऐसा ही कुछ हाल में हुआ, जब एक पैपराजी ने अचानक एक्ट्रेस से ऐसा सवाल कर लिया।
परीणीति ने दिया रिएक्शन
हुआ यह कि हाल ही में परिणीति को एक इवेंट में देखा गया। यहां परी को देखते ही पैपराजी पूछने लगे, ‘परिणीति शादी के बाद जिंदगी कैसी चल रही है?’ इस पर परीणीति पहले तो मुस्कुराईं फिर उन्होंने रिएक्शन दिया। परीणीति ने कहा, ‘मेरी अभी शादी नहीं हुई है।’ इसके बाद भी पैपराजी की भीड़ से यह सवाल आना जारी रहा। जिसे एक्ट्रेस बड़े ही करीने के साथ नजरअंदाज करती नजर आईं।

बता दें, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को एक दूसरे को अंगूठी पहना रिश्ते का आधिकारिक ऐलान किया। इवेंट के गवाह बने कई लोगों ने कहा भी कि दोनों की नजरें एक दूसरे से हट नहीं रही थीं और बहुत प्यारे लग रहे थे। परिणीति और राघव एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। कहा जाता है कि दोनों लंदन में अपने विश्वविद्यालय के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन जाहिर तौर पर रोमांस सालों बाद खिल उठा। बात करें परिणीति के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें एडवेंचर ड्रामा मूवी ‘ऊंचाई’ में देखा गया था। जल्द ही वह इम्तियाज अली की ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स