परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर और आम आदमी पार्टी के एमपी राघव चड्ढा शनिवार सुबह अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल गए थे। इस दौरान दोनों ही व्हाइट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए और गुरद्वारे में हाथ जोड़कर चलते हुए नजर आए। बता दें कि दोनों ने मई में सगाई की थी और इस साल के अंत में दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
इस दौरान परिणीति व्हाइट कुर्ता सलवार में दिखाई दीं और उन्होंने अपने दुपट्टे से सिर को ढक रखा था। वहीं राघव व्हाइट कुर्ता-पजामें में ऊपर से नेहरू जैकेट में दिखाई दिए और उन्होंने ऑरेंज कलर के कपड़े से अपना सिर ढक रखा था। इससे पहले दोनों साथ में अमृतसर एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे।
गोल्डन टेंपल की तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”इस बार वाली मेरी विजिट और भी खास थी क्योंकि वह मेरे साथ था। @raghavchadha88 वाहे गुरु दा खालसा वाहे गुरु दी फतेह।”
परिणीति और राघव की सगाई
राघव और परिणीति ने 13 मई को नई दिल्ली में स्थिति कपूरथला हाउज में अपने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। इस खास मौके के लिए प्रियंका चोपड़ा स्पेशली दिल्ली आई थीं और इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अर्विंद केजरीवाल, पंजाक के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पी चिदंबरम आदि शामिल हुए थे।
परिणीति ने अपनी सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था, ”जब आपको पता होता है, आपको पता होता है। ब्रेकफास्ट करते हुए मुझे पता था कि मुझे वो मिल गया है। बहुत ही वंडरफुल इंसान जिसकी ताकत शांत रहना है, पीसफुल रहना है और वह इंस्पायरिंग है। उसका सपोर्ट, ह्यूमर, विट और फ्रेंडशिप सब जॉय है। वह मेरा घर है। हमारी सगाई की पार्टी एक सपने जैसी थी जिसमें बहुत सारा प्यार, खुशी और इमोशन और डांस से भरपूर थी।”
उदयपुर में शादी करेगा कपल
कपल हाल ही में उदयपुर में शादी की लॉकेशन की खोज करते हुए नजर आए थे और ऐसा लग रहा है कि परिणीति अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और वह राजस्थान में ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म
परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म चमकीला में दलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म की कहानी दो पंजाबी सिंगर अमरजोत कॉर और अमर सिंह चमकीला की है। दोनों को एक ईवेंट से पहले दिन के वक्त ही गोली मार दी गई थी। उस वक्त चमकीला केवल 27 वर्ष के थे।