ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Paras And Mahira

माहिरा शर्मा से ब्रेकअप के बाद पारस ने मूविंग ऑन पर पोस्ट किया शेयर, एक्ट्रेस ने किया था कटाक्ष

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के इंस्टाग्राम को फॉलो करते ही ये समझना आसान हो जाता है कि दोनों सेलेब्स ने अच्छे, पीसफुल तरीके से ब्रेकअप नहीं किया है और इस ब्रेकअप की कड़वाहट दोनों के मन में बराबर है। हालांकि बिग बॉस 13 से ही एक दूसरे के साथ जुड़े रहे पारस और माहिरा को लोगों ने पहले भी बिग बॉस में लड़ते हुए देखा है, लेकिन ब्रेकअप के पहले तक इनके  बीच कभी ऐसी किसी कड़वाहट की चर्चा नहीं हुई थी। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का हो गया है ब्रेकअप! जानें

माहिरा शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी ब्लू को-ऑर्ड आउटफिट में तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, कुछ लोग वो सीख होते हैं जिन्हें अच्छी तरह याद रखना चाहिए। वैसे जल्दी ही माहिरा ने इस पोस्ट के कैप्शन को एडिट कर दिया और ये लाइन  डिलीट कर एक बटरफ्लाई स्टिकर लगा दिया। 

इसके कुछ ही समय बाद पारस ने माहिरा से ब्रेकअप के बाद पहली बार आगे बढ़ने को लेकर अपने मन की बात अपने इंस्टा स्टोरी से जाहिर किया है। एक्टर ने दो अलग-अलग कोट्स शेयर किए हैं। एक कोट में लिखा है, कभी-कभी मूव ऑन करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन एक बार आप मूव ऑन कर लेते हैं तो आपको पता चलता है कि ये आपका बेस्ट निर्णय था। दूसरे में एक्टर ने लिखा है, किसी को शांति से माफ कर देना और फिर उनसे कभी बात न करना एक तरह का सेल्फ केयर है। 

Paras Chhabra On Moving On

माहिरा शर्मा और पारस एक दूसरे के साथ बिग बॉस 13 के घर से ही हैं। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम भी किया था। कुछ ही दिनों पहले इनके ब्रेकअप की चर्चाओं ने उस वक्त तूल पकड़ी जब माहिरा ने पारस को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और अपने अकाउंट से अपनी और पारस की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़े-
माहिरा शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान फैट शेमिंग किए जाने पर किया रिएक्ट
सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाया था ये रूल, पलक तिवारी ने किया खुलासा

13 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT