बॉलीवुड से एक बड़ी दुखद जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, इंडियन सिनेमा के दिग्गज दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। पामेला चोपड़ा ने 85 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली। पामेला चोपड़ा के निधन से पूरी इंडस्ट्री को काफी झटका लगा है।
जानकारी के मुताबिक पामेला चोपड़ा का निधन गुरुवार सुबह हुआ है। बता दें कि पामेला चोपड़ा आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं और रानी मुखर्जी की सास थीं। पति यश चोपड़ा की मौत के करीब 11 साल बाद अब पामेला चोपड़ा ने भी दुनिया से विदा ले लिया है।
पामेला चोपड़ा थीं सिंगर-राइटर
बता दें कि पामेला चोपड़ा खुद एक प्लेबैक सिंगर थीं। साथ ही वह फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं। सिनेमा की दुनिया में पामेला चोपड़ा का अहम योगदान दिया था। यश चोपड़ा की कई फिल्मों के म्यूजिक में पामेला का काफी इंवॉल्मेंट रहा है। पामेला ने यश चोपड़ा साहब की कई फिल्मों में गाने भी दिए थे लेकिन उन्होंने केवल अपने पति की फिल्मों के लिए ही गाए थे। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म आइना को पामेला चोपड़ा ने खुद प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा पामेला ने पति यश चोपड़ा, बेटे आदित्य चोपड़ा और राइटर तनुजा चंद्रा के साथ 1997 में रिलीज हुई फिल्म दिल तो पागल है की स्क्रिप्ट लिखने में भी योगदान दिया था।
पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरिज द रोमांटिक्स में दिखाई दी थीं। इस सीरिज में उन्होंने अपने पति यशराज की जर्नी और YRF की लिगेसी के बारे में बातें की थीं।