ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ये एक्ट्रेस है Bigg Boss के इतिहास की Highest Paid Contestant, 3 दिन के लिए ली थी करोड़ों रुपये फीस

ये एक्ट्रेस है Bigg Boss के इतिहास की Highest Paid Contestant, 3 दिन के लिए ली थी करोड़ों रुपये फीस

बिग बॉस (Bigg Boss) भारतीय टीवी के सबसे मशहूर रियलिटी शो में से एक है जो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं और इसी बीच एक बार फिर दर्शक शो के नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स इसका हिस्सा बनने के लिए काफी अधिक फीस लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो की अब तक की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट ने केवल 3 दिन के 2 करोड़ रुपये लिए थे?

जी हां, बता दें कि यह हिना खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा या फिर तेजस्वी प्रकाश नहीं है। बल्कि यह कंटेस्टेंट शो के सीजन 4 में नजर आई थीं और घर में केवल 3 दिन के लिए रही थी। यह एक्स कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) है। दरअसल, पामेला एक कनेडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह प्लेबॉय मैगजीन में अपने मॉडलिंग वर्क के लिए और टेलीविजन सीरिज बेवॉच में अपने किरदार सी.जे पार्कर के लिए जानी जाती हैं।

पामेला ने बचपन में सेक्शुअल अब्यूज का किया था सामना

बता दें कि एक्ट्रेस का बचपन काफी मुश्किलों भरा था और उन्होंने सेक्शुअल अब्यूज का भी सामना किया था। 2014 में उन्होंने पब्लिकली बताया था कि जब वह 6 से 10 साल की थीं तो उन्हें फीमेल बेबीसिटर ने मोलेस्ट किया था और जब वह 12 साल की थीं तो एक 25 साल के लड़के ने उनका रेप किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि जब वह 14 साल की थीं तो उनके बॉयफ्रेंड और उसके 6 दोस्तों ने उनके साथ गैंग रेप किया था।

बिग बॉस 4 में आई थीं पामेला

पामेला एंडरसन बिग बॉस 4 Bigg Boss 4) में बतौर गेस्ट घर में आई थीं और वह केवल 3 दिनों के लिए घर में रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो घर में 3 दिन बिताने के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। यहां आपको यह भी बता दें कि यह सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस का पहला सीजन था।

ADVERTISEMENT

बिग बॉस को अन्य हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स

रिपोर्ट्स की मानें तो एस श्रीसंत को बिग बॉस 12 में अपने स्टिंट के लिए 50 लाख रुपये पर वीक मिलते थे। वहीं बिग बॉस 4 में खली भी अपने स्टिंट के लिए पर वीक 50 लाख रुपये की फीस लेते थे। बिग बॉस 12 में नजर आए करणवीर बोहरा पर वीक 20 लाख रुपये चार्ज करते थे। वहीं बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश को 17 हफ्तों के उनके स्टिंट के लिए 1.7 करोड़ की फीस दी गई थी। बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने स्टिंट के दौरान पर वीक 9 लाख रुपये चार्ज किए थे। वहीं बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ ने घर में अपने स्टिंट के दौरान पर वीक 15 लाख की फीस ली थी।

12 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT