श्वेता तिवारी की दूसरी प्रेगनेंसी के बारे में सुनकर परेशान हो गई थी पलक, मां से कही थी ये बात
पलक तिवारी इन दिनों सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म को प्रमोट करते हुए हाल ही में एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान अपनी मम्मी, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दूसरी प्रेगनेंसी के बारे में बात की है।

जब श्वेता दूसरी बार प्रेगनेंन्हें बताया कि वो प्रेगनेंट हैं तो वो बहुत परेशान हो गई थी। जब श्वेता ने उन्हें बताया कि वो दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं तो पलक ने सिर हिलाते हुए सीधे से ना कहा था। इसपर श्वेता ने उनसे पूछा भी था, “ना से तुम्हारा क्या मतलब है?” पलक ने बताया कि श्वेता उन्हें देख रही थी और पूछा कि तुम क्या कहना चाहती हो। उन्होंने श्वेता से कहा था कि वो घर में किसी और नए सदस्य के लिए तैयार नहीं है और किसी ने उन्हें इस प्रेगनेंसी के बारे में बताया भी नहीं। इसपर श्वेता ने पलक से कहा था कि प्लीज ओवररिएक्ट करना बंद करो।
पलक ने ये भी बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे ये उनके और उनकी मॉम के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट हो और उनकी मम्मी ने इसे तोड़ा हो।
बता दे, पलक तिवारी श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं। राजा से तलाक के कुछ साल बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी और इस शादी के ही उनकी दूसरी प्रेगनेंसी थी जिसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में बेटे रेयांश का आगमन हुआ। अब श्वेता एक सिंगल मदर हैं और पलक अपने छोटे भाई के साथ काफी क्लोज हैं।
आर्यन या इब्राहिम अली खान के साथ नाम जुड़ने पर पलक तिवारी से श्वेता पूछती हैं ये सवाल
पलक तिवारी को पसंद है पैपराजी द्वारा क्लिक होना, ये लोग ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं
पलक तिवारी ने सैफ के बेटे इब्राहिम के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- प्यार सोच समझकर नहीं होता