श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हमेशा से पैपराजी की फेवरेट रही हैं और उन्हें उस वक्त भी अक्सर क्लिक किया जाता था जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था। हालांकि पलक सोशल मीडिया पर हमेशा से अच्छी संख्या में फॉलोइंग एंजॉय करती आई हैं और उनके लुक्स अकसर ही लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं।
म्यूजिक एल्बम बिजली बिजली से लोकप्रियता हासिल करने वाली पलक तिवारी को लोगों ने रोजी- द सैफ्रन चैप्टर में देखा है और अब जल्दी ही सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखेंगे। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से हुई बातचीत ने पैपराजी द्वारा क्लिक होने पर बात करते हुे कहा है कि सभी लोग फोटोग्राफर्स की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन दरअसल यही लोग हैं जो सेलेब्स को रेलिवेंट (महत्वपूर्ण या प्रासंगिक) बनाते हैं।
आगे पलक ने ये भी कहा कि वो कभी शिकायत नहीं करेंगी कि पैप्स उन्हें क्लिक कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फोटोग्राफर्स से मिलने के बाद किसी को भी अच्छा ईगो बूस्ट मिलता है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो बहुत थैंकफुल हैं कि फोटोग्राफर उन्हें क्लिक करते हैं और ये लोग ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं।
किसी का भाई किसी की जान के पहले पलक सलमान खान की फिल्म अंतिम-द फायनल ट्रूथ में अस्सिटेंट के तौर पर काम किया है।
ये भी पढ़े-
सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाया था ये रूल, पलक तिवारी ने किया खुलासा
पलक तिवारी ने सैफ के बेटे इब्राहिम के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- प्यार सोच समझकर नहीं होता