पलक तिवारी उन सेलिब्रिटीज में से हैं जिनका करियर भले ही अभी पूरी तरह से उड़ान न भरा हो, लेकिन उनके लिंकअप की अफवाहें हर समय सुर्खियों में आती रहती है। पलक अकसर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते स्पॉट की जाती हैं और यहीं से उनका नाम कभी आर्यन खान तो कभी इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जाने लगता है। अब जब पलक सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट करने में व्यस्त हैं तो उन्होंने बताया है कि आर्यन खान या इब्राहिम अली खान से नाम जुड़ने पर कैसा होता है उनकी मॉम और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का रिएक्शन।
पलक ने बताया कि श्वेता इस तरह के रिपोर्ट्स को देखकर किसी भी मां की तरह परेशान हो जाती हैं और ये सोचने लगती हैं कि क्या मैं अपनी बेटी को बहुत ज्यादा बाहर भेज रही हूं या क्या मैं बहुत ज्यादा पार्टी कर रही हूं। आगे पलक ने ये भी बताया कि कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस इस तरह के रिपोर्ट के लिंक पलक को भेजकर पूछती हैं, ये सब कहां से आ रहा है। जवाब में मैं कहती हूं कि कोई नहीं है क्योंकि सच में कोई नहीं है। मेरी लाइफ में सिर्फ मैं, मेरी मां और मेरा भाई है। पलक ने आगे ये भी बताया कि इसके आगे श्वेता उनसे कुछ नहीं पूछती हैं क्योंकि उनका आपस में विश्वास का रिश्ता बहुत स्ट्रॉन्ग है।
काम की बात करें तो पलक सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर । आएंगी। इस फिल्म में वो एक्टर जस्सी गिल के साथ पेयर में हैं और फिल्म में एक हैप्पी, यंग गर्ल मुस्कान नामक किरदार में दिखेंगी।
ये भी पढ़े-
पलक तिवारी ने सैफ के बेटे इब्राहिम के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- प्यार सोच समझकर नहीं होता
सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाया था ये रूल, पलक तिवारी ने किया खुलासा
पलक तिवारी को पसंद है पैपराजी द्वारा क्लिक होना, ये लोग ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं