अथिया-राहुल की शादी में मिले महंगे तोहफे सुनकर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर हुई बहस, वायरल हुआ VIDEO
भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ने खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले में शादी रचाई। इस शादी में लगभग 100 मेहमानों को बुलाया गया, जिसमें खेल और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। साथ ही, उनके वेडिंग फंक्शन के लगभग सभी लुक्स सामने आ चुके हैं।
चिकनकारी लहंगा, सटल मेकअप और यूनिक कलीरे में अथिया शेट्टी का ब्राइडल लुक है पूरी तरह मिनिमल, जानें ये 5 डीटेल्स
हालांकि, अथिया और के.एल राहुल ने अपनी शादी में खास-खास लोगों को ही बुलाया था। लगभग सभी लोगों ने उनकी शादी में शिरकत भी की थी और उन्हें खास तोहफे भी दिए थे। सूत्रों के अनुसार, जो सेलेब्स उनकी शादी में शिरकत नहीं कर पाए थे उन्होंने भी अथिया और राहुल को खास और महंगे तोहफे भेजे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया हुई हैरान
अथिया और केएल राहुल के चर्चे देश ही नहीं पूरी दुनिया में थे। दोनों के दुनिया भर में फैंस हैं। लेकिन इस शादी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी काफी सुर्खियां बटोरी। यही नहीं पाकिस्तानी न्यूज चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पाकिस्तानी एंकर केएल राहुल और आथिया शेट्टी को शादी में मिले तोहफे से हैरान हैं।
देखिए वीडियो –
#athiyashettyklrahulwedding has found resonance in Pakistan and has lead to some competitive spirit between co-anchors 😂 pic.twitter.com/smlumgtial
— Griha Atul (@GrihaAtul) January 31, 2023
सुनील शेट्टी ने यह सुनिश्चित किया था कि शादी के दिन शादी की तस्वीरें वायरल न हों। शादी के अगले ही दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। यह भी देखा गया कि उन्हें नेटिज़न्स से भारी प्रतिक्रिया मिली। इस समय पाकिस्तान का एक न्यूज चैनल इनकी शादी की खूब चर्चा कर रहा है।उस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर अथिया और केएल राहुल इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि उन्हें शादी में क्या मिला। वे दोनों को मिले शादी के तोहफे की कीमत पर चर्चा करते हैं। जब वीडियो वायरल हुआ, तो भारतीय नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं आश्चर्यजनक थीं।
महंगे तोहफों ने किया पाकिस्तान को परेशान
दरअसल, चर्चा है कि अथिया और केएल ने शादी कर ली और उनके ससुर ने उन्हें एक शानदार कार और मुंबई में एक बड़ा फ्लैट दे दिया और सलमान खान, जैकी श्रॉफ, शाहरुख खान ने भी महंगे तोहफे दिए हैं। इन सबकी चर्चा अब पाकिस्तान की न्यूज मीडिया में शुरू हो गई है। वहीं नेटिज़न्स ने पाकिस्तानी मीडिया को इस बात के लिए खूब ट्रोल किया है कि उनका ध्यान इस बात पर है कि भारत में क्या हो रहा है जब पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है, तो उन्हें बॉलीवुड की ये वेडिंग इतनी हाई-फाई लग रही है।
अथिया-राहुल की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने अपने दामाद के लिए बोली ऐसी बात कि वीडियो हो गया Viral