हमें तो वेडिंग बेल्स अभी से सुनाई देने लगी हैं। जी हां हमें लग रहा है कि ये वेडिंग बेल्स पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए बज रही हैं। जानकारी के मुताबिक माहिरा सितंबर 2023 में दूसरी बार शादी करने जा रही हैं और इसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
माहिरा जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्म बोल से डेब्यू किया था और बाद में वह शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में दिखाई दी थीं वह जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल इंटीमेट वेडिंग रख रहा है, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे और दोनों की शादी की फेस्टिविटीज का आयोजन पाकिस्तान के पंजाब के एक हिल स्टेशन में किया जाएगा। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।

कौन हैं सलीम करीम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम सिमपैसा नाम के स्टार्टअप के सीईओ हैं। यह एक नेटवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी हैं। साथ ही वह डीजे भी हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार माहिरा पहली बार करीम के साथ 2017 में लॉन्च हुए टीवी एप्लिकेशन टैपमैड टीवी के दौरान आई थीं। हालांकि, उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम के दौरान ही अपने रिश्ते के बारे में ऑफिशियली बात की थी। जब उनसे सलीम के बारे में पूछा गया तो माहिरा ने कहा, ”हमसफर में एक लाइन है, जो मुझे लगता है कि बेहद खूबसूरत है, जहां अशर, खीरद से कहते हैं, पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिले हो और मैं उनके बारे में ऐसा ही सोचती हूं।”

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि माहिरा इससे पहले अली असकरी के साथ शादी में थीं लेकिन दोनों का 2015 में तलाक हो गया था। दोनों का बेटा भी है, जिसका नाम अजलन है।
जिस तरह से सेलेब्स प्यार को एक और मौका देने के लिए तैयार हैं और अपना हैप्पिली एवर आफ्टर ढूंढ लेते हैं। उसे देखकर सच में लगता है कि प्यार और शादी दोनों ही एक से ज्यादा बार की जा सकती है।