ईद के मुबारक मौके पर सजना संवारना और खूबसूरत दिखना तो बनता है। चूंकि इस बार ईद शुक्रवार के दिन पड़ रही है इसलिए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं आउटफिट्स का खास बनारसी बांधनी कलेक्शन। इसमें आपको शरारा, प्लाज़ो के साथ कुर्ता और हैवी दुपट्टों का खूबसूरत कलेक्शन देखने को मिलेगा। तो चलिए आपको दिखाते हैं ये खास कलेक्शन…
लखनवी नजाकत
मोव कलर का ये लहंगा खुद में लखनऊ की पहचान को समेटे हुए है। इस लहंगे का ब्लाउज जहां अंगरखा स्टाइल में बना हुआ है वहीं इसका दुपट्टा बनारसी बांधनी का है। लहंगे को कंटेम्परेरी डिजाइन देने के लिए इसमें भारतीय कला का इस्तेमाल किया गया है।
पारंपरिक अंदाज
पारंपरिक अंदाज का ये लहंगा ईद जैसे मुबारक मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके लहंगे को लेयर्ड डिजाइन में डिजाइन किया गया है जो इसके घेर और खूबसूरती दोनों को ही बढ़ा रहा है। लहंगे में चार- चांद लगा रहा है इसका ट्रेडिशनल बांधनी दुपट्टा।
मॉडर्न शरारा
सी ग्रीन कलर के इस शरारे में मॉडर्न टच दिया गया है। साथ ही ब्लाउज में लेयर्ड डिजाइन है। इस प्लेन आउटफिट को आकर्षक बनाने के लिए इसमें भी हैवी बनारसी बांधनी दुपट्टा इस्तेमाल किया गया है।
अनोखा संगम
पारंपरिक ‘बंधेज’ और ‘मीनाकारी’ की खूबसूरती से भरपूर ये लहंगा भारतीय परंपरा का अनोखा संगम है। इसका लहंगा जहां बनारसी बांधनी का है, वहीं ब्लाउज भी मीनाकारी बनारसी बांधनी का है। कुल मिला कर ईद को सेलिब्रेट करने के लिए ये लहंगा चोली एकदम परफेक्ट हैं।
एक से बढ़कर एक
नीले रंग के इस कुर्ते को स्टाइलिश बनाने के लिए हाथों से गोटा पट्टी के काम की एम्ब्रॉइडरी को कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया है कि पहनने वाले की हाइट ज्यादा लग सके। इस स्टाइलिश कुर्ते को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसके साथ स्ट्रेट पेंट और मीनाकारी दुपट्टे का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रेड कलर के इस गरारा सेट में भी गोटा पट्टी एम्ब्रॉइडरी है और दुपट्टा बनारसी बांधनी का है।
Collection By- Naina Jain
इन्हें भी देखें
घर में शादी है तो 3000 रुपये के बजट में खरीदें ये खूबसूरत लहंगे
हर सिंगल की कहानी कहती है वेबसीरीज- “अनमैरिड”, यहां देखें ट्रेलर
मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड
दुकानदार से ब्रा खरीदने में शर्म आती है तो इन वेबसाइट से करें सेक्सी लॉन्जरी शॉपिंग