home / Natural Care
Organic Products For Uneven Skin Tone

अनईवन स्किनटोन है तो इन ऑर्गेनिक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के साथ पाएं ईवन स्किन

हेल्दी, ब्यूटी स्किन हर किसी को अच्छी लगती है, लेकिन धूप, धूल, स्ट्रेस और उम्र जैसे कारणों से ज्यादातर लोगों की स्किन ईवन नहीं दिखती है। पिगमेंटेशन, काले धब्बे या स्किन डिस्कलरेशन की वजह से स्किन एक जैसी नहीं दिखती, हालांकि अब मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स हैं जो स्किन को स्मूद, क्लीयर और लाइट टोन देने के साथ ईवन लुक भी देता है। अगर आप भी अपनी स्किन को ईवन लुक देना चाहती हैं तो ये प्रोडक्ट्स ट्राई करें-

एम्बेलिश स्किन लाइटनिंग क्रीम

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट के एम्बेलिश स्किन लाइटनिंग क्रीम को खासतौर से स्किन टोन को हल्का और एक जैसा करने के लिए बनाया गया है। इसे व्हाइट मलबेरी और ऑर्गेनिक डेजी फ्लॉवर के पाउडर से तैयार किया गया है। इनके अलावा इसमें बेरी, विटामिन सी और मार्शमेलो का एक्सट्रैक्ट भी यूज किया गया है।

पर्ल स्किन व्हाइटनिंग

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट के पर्ल-स्किन व्हाइटनिंग फेशियल किट से आप घर पर ही सलॉन जैसा फेशियल ग्लो पा सकती हैं और वो भी सिर्फ 30 मिनट में। ये प्रोडक्ट पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और इसमें सिर्फ पौधों के एक्सट्रैक्ट को यूज किया गया है। इससे स्किन का टोन तो ईवन होता ही है, ये फेस को हेल्दी ग्लो भी देता है। इसमें मलबेरी, डेजी के फूलों के एक्सट्रैक्ट के साथ ऑलिव ऑयल यूज किया गया है। ये प्रोडक्ट स्किन में अत्यधिक मेलानिन के निर्माण को नियंत्रित करता है स्किन को सूरज के हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। 

स्किन लाइटनिंग क्रीम

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये स्किन लाइटनिंग क्रीम एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे खासतौर से स्किन के टोन को सही करने के लिए बनाया गया है। ये स्किन पर उभरे डार्क स्पॉट्स और डिस्कलरेशन जैसी समस्याओं को कम करके स्किन के टोन को लाइट करता है और उसे ग्लो देता है। 

ADVERTISEMENT

जुवेन्सेंस एंटी एजिंग क्रीम

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का जुवेन्सेंस एंटी एजिंग क्रीम एक ऐसा ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है जिसमें हनीसकल और सोयाबीन एक्सट्रैक्ट यूज किया गया है। ये इंग्रीडिएंट्स सूरज की किरणों के कारण स्किन पर दिखने वाले एजिंग के निशान और रिंकल्स को कम करने में सहायक होते हैं। ये स्किन की ड्राइनेस और सूजन को कम करने के साथ-साथ स्किन के अनईवन टोन को भी ईवन करता है। 

एज रिवर्सल क्रीम

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये पौधों के एक्सट्रैक्ट्स से बना एंटी एजिंग क्रीम स्किन पर दिखने वाले एजिंग के साइन्स जैसे एज स्पॉट्स, फाइन लाइन्स या रिंकल्स को कम करता है। ये प्रोडक्ट बेजान, ड्राई दिखने वाली स्किन को सही करने के साथ-साथ स्किन के नेचुरल कोलेजन को रिपेयर करता है, स्किन की इलास्टिसिटी को सही करके पूरे फेस को ईवन लुक देता है।

22 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text