सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है और इस वजह से बालों की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। सर्दियों में चूंकि हवा काफी ड्राई और ठंडी होती है, जिसकी वजह से स्कैल्प ड्राई हो जाती है और सिर में डैंड्रफ हो जाता है। साथ ही स्कैल्प पर अधिक खुजली भी होने लगती है।
हालांकि, यदि आप अपने बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखना चाहती हैं तो आप इस मौसम में तेल और शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आप अपनी स्कैल्प के मुताबिक सही तेल का चुनाव करती हैं तो इससे आपके बालों में डैंड्रफ होने के चांस कम होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता, जिससे बाल डैंड्रफ फ्री रहते हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ ऑर्गेनिक हेयर ऑयल ऑप्शन लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों को डैंड्रफ होने के खतरे से बचा सकती हैं।
क्लिनिकली टेस्टिड क्लीयर टच फॉर्मुले के साथ आने वाला यह नॉन स्टिकी हेयर ऑयल डैंड्रफ को दूर रखने में मदद करता है। इसमें विटामिन ई के गुण भी मौजूद हैं और इस वजह से ये आपकी स्कैल्प में जल्दी से एब्जॉर्ब हो जाता है और उन्हें सॉलिड, क्लीन करने में मदद करता है।
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट के डैंड्रफ फ्री हेयर ऑयल को पौधो आधारित चीजों से बनाया गया है। ये डैंड्रफ घटाने में मदद करता है और हेयर फॉलिसेल्स को मजबूत करने में भी मदद करता है। इसमें ऑर्गेनिक टी ट्री के गुण भी मौजूद हैं जो बालों को मॉइश्चराइज करता है, स्कैल्प को सूद करता है और इचीनेस को कम करता है।
यह अन्य एंटी-डैंड्रफ हेयर ऑयल से अलग है क्योंकि ये स्कैल्प को सपोर्ट करता है और इसमें मौजूद रोजमेरी और टी ट्री ऑयल बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें एंटीमाइक्रोबायल प्रोपर्टी होती हैं जो स्कैल्प को क्लीयर करने में मदद करती हैं। साथ ही ये स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है।
खादी का यह आयुर्वेदिक तेल स्कैल्प के ड्रायनेस को कम करता है। इसमें नींबू, मस्टर्ड ऑयल, तिल के तेल, कपूर, टी ट्री कॉन्सेंट्रेट, अलसी आदि के गुण मौजूद है। यह डैंड्रफ को दूर करता है और स्कैल्प को क्लींज करता है और बालों को सॉफ्ट और मजबूत बनाने में मदद करता है।
यह बहुत ही हल्का, नॉन स्टिकी और केमिकल फ्री हेयर ऑयल है। इसे नैचुरल आल्मंड से बनाया जाता है और इसमें वाइटल विटामिन्स और प्रोटीन है जो आपके बालों को सपोर्ट करता है, इरीटेशन को कम करता है और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।