अपने पैरेंट्स से हमें बेहद प्यार है। इतना.. कि हम चाहते ही नहीं कि वो हमें अपने मासूम और नादान बच्चों से अलग, कुछ गलत या बिगड़ा हुआ समझें। तो कभी अपनी ये इमेज बनाए रखने के लिए तो कभी उनका दिल न तोड़ने के लिए हम जाने-अनजाने, चाहते या न चाहते हुए भी उनसे झूठ बोल देते हैं। ये है 18 झूठों की वो लिस्ट जो हम अपने मम्मी-पापा से teenage में बोलते थे या बोलते हैं। (Mom, Dad, we only did it to keep you happy )
1. मॉम, मैं रिचा के यहां जा रही हूं – ग्रुप स्टडीज़..
2. सारी गलती टीचर की है। उसने जान बूझकर मुझे फेल किया। (really??)
3. ओह! मुझे याद है आज Tuesday है, मैंने चिकन नहीं खाया।
4. हां, मेरे दोस्त smoke करते हैं, पर मैं कभी नहीं करूंगी।
5. No डैड, मैं उसके साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं। मैं तो उसे ठीक से जानती भी नहीं।
6. एल्कोहल का taste कितना खराब होता है न.. I just hate it!
7. OMG ! ये adult websites कैसे आ गयीं, मैंने तो कभी नहीं खोली थी ये…।
8. आज घर जल्दी आ जाऊंगी, पक्का। (Swear!)
9. मैंने ड्रिंक नहीं किया, कुछ ऊटपटांग खा लिया था इसलिए… उल्टी हो रही है।
10. हम लोग कॉलेज ट्रिप पर जा रहे हैं। Of course सिर्फ़ लड़कियां जा रही हैं, नहीं तो मैं आपसे पूछती ही क्यों? लड़के भी जा रहे होते तो मैं खुद न जाती।
11. ओहो !! ये मैंने नहीं खरीदा। आप भी न.. Pooja ने दिलवाया है Mom !
14. Seriously !! मुझे फैमिली get-togethers बहुत पसंद हैं। इतने टाइम बाद सब मिलेंगे..(excited!)
15. Naah! मैंने कोने वाली दुकान पर Paani-puri नहीं खायी। आप से अच्छा थोड़ी बनाता है वो दुकानवाला….बस बहुत थक गयी हूं इसलिए डिनर का मूड नहीं है।
16. आज तबीयत ठीक नहीं लग रही, थोड़ा बुखार है, मुझे नहीं लगता आज मैं क्लास अटेंड कर पाऊंगी।
17. अरे ! ये तो temporary tattoo है मॉम, आपसे पूछे बगैर permanent थोड़ी बनवाऊंगी। (Ooops!)
18. मैं आप से कभी झूठ नहीं बोलती, कसम से। पैरेंट्स से झूठ बोलकर दोस्ती नहीं चलानी मुझे।
gifs: tumblr.com, giphy.com, Reddit.com, wifflegif.com