दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के जन्मदिन पर उनकी दोनों सेलिब्रिटी और एक्टर बेटियों ने एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर शेयर की हैं। जान्हवी कपूर ने जहां श्रीदेवी के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, वहीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अपनी मम्मी के साथ एक मोनोक्रोंम तस्वीर शेयर की है।
जान्हवी ने श्रीदेवी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे मम्मा मैं आपको हर दिन और ज्यादा मिस करती हूं। मैं हमेशा आपसे प्यार करते रहूंगी।
खुशी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्रीदेवी और अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है जिसमें श्रीदेवी उन्हें किस कर रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए खुशी कपूर ने कुछ भी लिखा नहीं है।
काम की बात करें तो खुशी कपूर इन दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म द आर्चीज की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।फिल्म के सेट से वो अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं। वहीं जान्हवी कपूर ने अब तक धड़क के बाद रूही, गुंजन सक्सेना और हालिया रिलीज फिल्म गुडलक जेरी से लोगों को अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का कायल बना दिया है।
जान्हवी कपूर ने कुछ ही दिनों पहले दिए अपने इंटरव्यू में ये पूछने पर कि श्रीदेवी को याद करते हुए उन्हें क्या सबसे ज्यादा याद आता है, जान्हवी ने कहा था, मुझे बस उनकी याद आती है। पहले मैं तब तक बेड से नहीं उठती थी जब तक कि मां मुझे नहीं उठाती थी। मेरा अलार्म बजता रहता था, लेकिन मैं मां को बुलाती थी और उन्हें देखकर ही बेड से उठती थी। बिना उन्हें गुड नाइट बोले मैं सोती भी नहीं थी।