ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
OMG: Anupama में आया शॉकिंग ट्विस्ट, अनुज की पहली शादी के बारे में जानकर हैरान रह गई अनु

OMG: Anupama में आया शॉकिंग ट्विस्ट, अनुज की पहली शादी के बारे में जानकर हैरान रह गई अनु

टीवी की दुनिया का सबसे हिट डेली सोप अनुपमा, दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है और इस शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। दरअसल, शो की कहानी एक मिडल क्लास फैमिली में रहने वाली महिला की है, जिसका नाम अनुपमा है। वह हमेशा से अपने परिवार के लिए ही जीती रही है लेकिन अब आखिरकार अनुपमा को उसका असली प्यार यानी कि अनुज मिल गया है और अनुपमा ने आखिरकार अपनी खुशी के लिए शादी भी कर ली, जिसे देखकर फैंस को काफी खुशी हुई थी लेकिन अब शो में एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

दरअसल, अनुपमा को जल्द ही पता चलने वाला है कि अनुज की पहले भी शादी हो चुकी है। साथ ही शो में शुरू हुए अडोप्शन ट्रैक के पीछे भी अनुज के कुछ अपने मोटिव छिपे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अनु, अनुज की पहली शादी से हुई बेटी है और वह अनु की कस्टडी वापस चाहती है। यहां तक कि अनुपमा से भी अनुज ने इसी मकसद से शादी की है।

धीरे-धीरे शो में यह भी सामने आएगा कि अनुज ने अनुपमा से इसलिए शादी की है, ताकि उसे अपनी बेटी की कस्टडी वापस मिल सके और यहां तक कि शो में अनुज की एक्स पत्नी की भी एंट्री होने वाली है। साथ ही अनुज की पहली पत्नी, आगे चलकर अनुपमा की जिंदगी में काफी रुकावटे भी खड़ी करती नजर आएंगी।

अब, अनुज का सच सामने आने के बाद क्या अनुपमा उनका साथ देंगी और आगे शो में क्या नए मोड़ आते हैं यह देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

ADVERTISEMENT
08 Jun 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT