अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 की रिलीज डेट के साथ इसका नया पोस्टर भी शेयर किया है। बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है और फिल्म में एक्टर भगवान शिव की भूमिका में दिखाई देंगे और उनके चेहरे पर राख लगी हुई नजर आ रही है। वह धोती में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने बीड नेकलेस पहना हुआ है और साथ में उनके ड्रेडलॉक्स हैं जो घुटनों तक आ रहे हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ”आ रहे हैं हम, आइए आप भी। 11 अगस्त। ओएमजी 2”। यामी गौतम जो फिल्म में फीमेल लीड निभा रही हैं, उन्होंने भी पोस्टर शेयर किया है।

फैंस ने ओएमजी 2 के पोस्टर पर किया रिएक्ट
अक्षय कुमार के अधिकतर फैंस ने उनके इस नए पोस्टर पर हर हर महादेव लिखा। एक फैन ने लिखा, ”आप आएं और हम न आएं… ये थोड़ी न कोई बात हुई सर”। वहीं अन्य ने लिखा, ”भाई लोग ये पक्का ब्लॉकबस्टर होगी”।
ओएमजी 2 Vs गदर 2
ओएमजी 2 का सनी देओल और अमीशा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 के साथ क्लैश होने वाला है। यह 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा की ऑरिजनल फिल्म है। अक्षय ने इस फिल्म से शिवा के तौर पर अपना पहला लुक 2021 में शेयर किया था लेकिन फिल्म की शूटिंग कोविड-19 के कारण डिले हो गई थी। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, करता करे न कर सके शिव करे सो होए। ओएमजी 2 के लिए हम आप सभी की दुआएं मांगते हैं और हम सोशल मुद्दे पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
अक्षय के उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर जाने के कुछ हफ्तों बाद ही उन्होंने इस फिल्म की रिलीज की घोषणा की है। लगता है कि उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से को बद्रीनाथ में भी शूट किया है।