चाहें उनकी थ्रिलिंग पार्टीज हों या फिर ईवेंट्स में उबर ग्लैम अपीयरेंस हो, जेनजी स्टार किड्स हमेशा ही टिंसल टाउन में छाए रहते हैं। उनकी इन सब चीजों में जो सबसे ऊपर है वो है उनकी टॉप वैकेशन लिस्ट। और एक चीज जो उनके वैकेशन में सबसे कॉमन है वो है उनके स्टनिंग आउटफिट्स और बॉलीवुड के पसंदीदा इंसान -ऑरी!
ओरहन अवतरमानी इस वक्त खुशी कपूर के साथ दुबई में बेस्ट वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वह शानदार वैकेशन से लौटने के बाद जैसलमेर में Nysa देवगन के साथ नजर आए थे। इसका बेस्ट पार्ट उनके शानदार वैकेशन आउटफिट्स हैं और अब उनकी पिक्स को देखने के बाद मैं वैकेशन पर जाने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।
ऑरी और Nysa की जैसलमेर की इंसाइड पिक्स






ध्यान रखें कि आप किस के साथ मेमोरीज बना रहे हैं। ये चीजें जिंदगी भर तक साथ रहती हैं। ऑरी ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा और इन तस्वीरों में वह न्यासा के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में न्यासा की लॉन्ग मैक्सी ड्रेस बेहद शानदार लग रही है। साथ ही व्हाइट नोट टॉप और डेनिम शोर्ट्स भी मस्ट-हैव वैके लुक में से एक है।
खुशी कपूर और ऑरी की एग्जोटिक दुबई पिक्स



हाल ही में ऑरी ने खुशी कपूर के साथ अपनी दुबई ट्रिप की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों आतिफ असलम का कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं और फिर दुबई के सुशीसामा में लैविश ब्रंच करते हुए दिख रहे हैं। खुशी की फ्लोर लेंथ ड्रेस-प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बहुत ही अच्छी लग रही है।