अजय देवगन और काजोल की बेटी Nysa Devgan ने हाल ही में रेड लहंगा में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को Nysa की स्टाइलिस्ट ने शेयर किया है, जो उनकी मां काजोल के लिए भी काम करती हैं और Nysa की इन तस्वीरों पर कई लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं और सबका कहना है कि Nysa बिल्कुल अपनी मां काजोल के जैसे लग रही हैं। इन तस्वीरों में Nysa अनीता डोंगरे के रेड लहंगा में नजर आ रही हैं और उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मर्चेंट ने तैयार किया है। इन तस्वीरों के कैप्शन में राधिका ने लिखा, NYSA और साथ में उन्होंने फायर, फायरक्रैकर और रेड चिली इमोजी को शेयर किया है।
तस्वीरों में Nysa Devgan कैमरा के लिए अलग-अलग पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। इनमें एक बिहाइंड द सीन इमेज भी है, जिसमें वह पेट पकड़ कर हंसते हुए दिखाई दे रही हैं और कैमरा से अलग दूसरी दिशा में देख रही हैं। तस्वीरों में वह सिर से लेकर पैर तक फुल रेड लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा और दुपट्टा कैरी किया है। साथ ही उन्होंने रेड इयररिंग्स और ग्लैमरस मेकअप और बालों को खुला रखा हुआ है।
कमेंट करते हुए एक ने लिखा, वह अपनी मां काजोल जैसी लग रही हैं। वहीं अन्य ने लिखा, ”काफी हद तक काजो जैसी हैं… स्टनिंग गर्ल”। तीसरे ने लिखा, ”Nysa Devgan अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं”। अन्य ने लिखा, ”मुझे ऐसा लगता है कि वह कई न्यूकमर्स के मुकाबले एक्टिंग में अच्छी होंगी।”
गौरतलब है कि काजोल और अजय देवगन ने 1999 में फरवरी में शादी की थी और 2003 में दोनों ने बेटी Nysa का स्वागत किया था। इसके बाद 2010 में उन्होंने बेटे युग का स्वागत किया था। बता दें कि Nysa ने सिंगापुर और यूरोप में अपनी पढ़ाई खत्म की है और वह दुनियाभर में अलग-अलग जगह स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आती रहती हैं। पिछले साल एक इंटरव्यू में काजोल ने यह भी बताया था कि Nysa दुनियाभर में मशहूर हैं और उन्होंने एक घटना को याद करते हुए बताया था कि एक बार सिंगापुर में बस से बाहर निकलते ही किसी ने उनसे उनका ऑटोग्राफ भी मांगा था।