Nysa Devgan एक स्कूल ईवेंट में सलवार सूट और बिंदी में आईं नजर तो फैंस ने किया रिएक्ट, कहा – ‘Poo बनी…’
अजय देवगन और काजोल की बेटी Nysa Devgan ने हाल ही में रूरल अहमदनगर में एक ईवेंट में हिस्सा लिया था। इस ईवेंट का आयोजन अयज देवगन की NY फाउंडेशन द्वारा ही किया गया था और कार्यक्रम विरगाओं स्कूल के वंचित बच्चों के लिए रखा गया था और इस ईवेंट से न्यासा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि अजय देवगन पिछड़े इलाकों में कई सारे काम कर रहे हैं और उनकी बेटी न्यासा भी काफी करीब से पिछड़े इलाकों में बच्चों की पढ़ाई पर जोर दे रही हैं और इस दिशा में काम कर रही हैं।

हमेशा की तरह पपाराजी फोटोज से अलग इस बार न्यासा देवगन फुल एथनिक आउटफिट में दिखाई दीं। दरअसल, वह येलो सलवार सूट में दिखाई दीं और उन्होंने बिंदी भी लगा रखी थी। तस्वीर में वह काफी एक्साइटिड और चियरफुल लग रही हैं और स्टूडेंट्स के साथ ईवेंट के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं। अन्य तस्वीर में वह बड़ी स्माइल देते हुए महिलाओं और पुरुषों के साथ पोज करते हुए दिखाई दीं।
न्यासा की तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा, ”मुझे लगता है कि न्यासा बहुत ही बड़ी स्टार बनेंगी एक दिन”। वहीं अन्य ने लिखा, ”अजय सर को आज बहुत प्राउड महसूस हो रहा होगा।” वहीं एक ने न्यासा की सलवार सूट में तस्वीर देखकर लिखा, ”Poo बनी पारवती”।
बता दें कि न्यासा अजय और काजोल की बड़ी बेटी हैं और उनका छोटा भाई भी है, जिसका नाम युग देवगन है। न्यासा फिलहाल स्विटजरलैंड में अपनी आगे की पढ़ाई कर रही हैं। हालांकि, ”न्यासा ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह आने वाले वक्त में इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगी कि नहीं लेकिन कुछ वक्त पहले अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि न्यासा के बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती हैं कि नहीं। हालांकि, अभी तक उन्होंने कुछ तय नहीं किया है। बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है। वह अब्रोड रहती हैं और अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं।”