ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Actresses On Crash Diet

श्रीदेवी की तरह ये 5 एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं क्रैश डाइटिंग, एक की हो गई थी किडनी फेल

जब से बोनी कपूर ने ये बात बताई है कि श्रीदेवी अपने आखिरी दिनों में अपने डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट थी और ये उनकी अचानक मौत का कारण हो सकता है, तभी से क्रैश डाइटिंग चर्चा में है। आजकल हमेशा अच्छे दिखने के लिए लोग अपने डाइट के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, लेकिन कई बार किसी चीज का एक्सट्रीम नुकसान पहुंचाने वाला होता है। हालांकि क्रैश डाइटिंग को कभी भी हेल्दी नहीं बताया गया है, फिर भी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने किसी गाने,किसी शॉट के लिए स्ट्रिक्ट डाइट से लेकर क्रैश डाइट तक फॉलो किया है। आइए देखते हैं, कौन हैं ये एक्ट्रेस

1. करीना कपूर 

Image Source- Imdb

करीना कपूर ने अपनी फिल्म टशन के लिए साइज जीरो फिगर बनाया था और उस वक्त उनके फिगर पर बहुत चर्चाएं भी हुई थी। फिल्म में करीना को एक गाने में बिकनी पहननी थी और इशके लिए उन्होंने सिर्फ ऑरेंज जूस डाइट फॉलो की थी। एक बार वो सेट पर बेहोश भी हो गई थी। हालांकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के रिलीज के तुरंत बाद ही वापस अपने फिगर को पहले से बेहतर कर लिया था। 

2. जैकलीन फर्नांडिस 

Image Source- Instagram

जैकलिन फर्नांडिस ने अपनी फिल्म रेस 3 के लिए कुछ दिनों तक बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी। उस वक्त एक्ट्रेस की डाइट में अधिक लिक्विड था। उनके दोपहर के भोजन में पालक, एक अंडा और आधा एवोकैडो शामिल होता था। इसके बाद शाम को प्रोटीन शेक लिया जाता है। उनके डिनर में आधा एवोकैडो शामिल होता था।

3. निया शर्मा

Image Source- Instagram

अपने बोल्ड आउटफिट से हमेशा तहलका मचाने वाली निया शर्मा ने अपने पॉपुलर सॉन्ग फूंक ले में टोन्ड फिगर पाने के लिए जमकर डाइटिंग की थी। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद ये बताया था कि गाने के लिए उन्होंने खाना खाना ही छोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था, मैं बिना खाए साइकलिंग और वर्क आउट करती थी और गाने की रिहर्सल भी करती थी।

ADVERTISEMENT

4. कैटरीना कैफ 

Image Sources- Imdb

फिल्म तीस मार खां के गाने सुपरहिट गाने शीला की जवानी के लिए कैटरीना कैफ ने अपनी डाइट को बहुत एक्सट्रीम तरीके से कंट्रोल किया था। फिल्म के निर्देशक शिरीष कुंदर ने खुलासा किया था कि गाने के लिए कैटरीना ने बहुत मेहनत की थी। उन्होंने चीनी और नमक दोनों छोड़ दिया था और पानी भी कम पीती थी।

5. मिष्टी मुखर्जी

Image Source- Instagram

बंगाली और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी की मौत साल 2020 में किडनी फेल्योर की वजह से हो गई थी। एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर साल 2012 में शुरू हुआ था और मात्र आठ सालों में उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस के पब्लिसिस्ट ने ये जानकारी दी थी कि वो कुछ समय से कीटो डाइट पर थी।

05 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT