फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पहले करियर शुरू करने वाले पठान, जवान एक्टर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग हमेशा से जबरदस्त रही है। एक्टर ने इतने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्म दी हैं। शाहरुख अपनी फिल्मों में अकसर किसी न्यू कमर को मौका देते आए हैं और करियर के बहुत शुरू से ही उनकी फिल्मों से कई टॉप एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। जिस तरह से शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म से साउथ स्टार नयनतारा ने हिन्दी फिल्मों में कदम रखा है, उसी तरह एक्टर के इतने लंबे करियर में उनके साथ पहले ये 9 एक्ट्रेस फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है। आइए देखतें हैं इस लिस्ट में कौन कौन है-
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख और काजोल की फिल्म बाजीगर से साल 1993 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति

1994 में आई फिल्म कभी हां कभी ना में शाहरुख और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।
महिमा चौधरी

साल 1997 में आई सुभाष घई निर्देशित ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख खान और अपूर्व अग्निहोत्री के साथ महिमा चौधरी ने फिल्मों में कदम रखा था।
प्रीति जिंटा

शाहरुख खान और मनीषा कोईराला की साल 1998 में आई फिल्म दिल से से प्रीति जिंटा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
स्वदेश

शाहरुख खान की साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश में बतौर एक्ट्रेस गौरी ओबेरॉय ने डेब्यू किया था। हालांकि एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में करियर लंबा नहीं चल पाया।
दीपिका पादुकोण

2007 में आई शाहरुख और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। दीपिका पादुकोण उन लकी एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें अपनी पहली फिल्म से ही ऐसी लोकप्रियता मिली थी।
अनुष्का शर्मा

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी रब ने बना दी जोड़ी साल 2008 में रिलीज हुई थी। यह एक मासूम सरल प्रेम कहानी थी और इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा की पेयरिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी।
माहिरा शर्मा

माहिरा शर्मा भले ही पाकिस्तान की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं, और हमारे यहां भी उनके फैन्स की कोई कमी नहीं थी। लेकिन, इसके बावजूद बॉलीवुड में उनका डेब्यू भी शाहरुख खान के साथ ही हुआ है।
वलूशा डिसूजा

शाहरुख खान के साथ इस एक्ट्रेस ने फिल्म फैन से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई थी और शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स