झलक दिखला जा में बड़ा पछताओगे गाना सुनकर नोरा को याद आया अपना ब्रेकअप, आंखों से निकले आंसू
अपनी लाइफ के टफ टाइम्स हर किसी को याद रहते हैं और आप कितना भी व्यस्त क्यों न रहें कभी किसी चीज को देखकर या सुनकर, अचानक वो एहसास वापस आना बहुत ही नैचुरल है। हाल ही में कुछ ऐसा ही नोरा फतेही के साथ शो झलक दिखला जा के सेट पर हुआ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय बहुत ट्रेंड कर रहा है जिसमें टीवी एक्ट्रेस सृति झा के परफॉर्मेंस के दौरान नोरा काफी इमोशनल होते दिखती हैं।
शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट में से एक श्रीति ने अपने कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे के साथ शो में नोरा फतेही के गाने बड़ा पछताओगे पर परफॉर्म किया था। इस गाने को देखते हुए नोरा इमोशनल होते नजर आती हैं। परफॉर्मेंस के बाद जब शो के होस्ट ने नोरा से उनका रिएक्शन पूछा तो नोरा ने सृति की तारीफ करते हुए बताया कि इस गाने के समय वो लाइफ क्राइसिस से गुजर रही थी और सेट पर अपने उन इमोशन्स के साथ ही आई थी। नोरा ने ये भी कहा कि शूटिंग के दौरान वो इस गाने से बहुत रिलेट कर रही थी।
अंगद बेदी से हुआ था नोरा का ब्रेकअप
बड़ा पछताओगे गाने में नोरा के साथ विक्की कौशल और प्रभी उप्पल भी थे। ये गाना अरिजीत सिंह ने गाया था। इस गाने के शूटिंग के समय नोरा का अंगद बेदी से ब्रेकअप हुआ था। नोरा ने कई बार अपनी लाइफ के इस फेज के बारे में बात की है और ये भी बताया है कि अपने ब्रेकअप के बाद वो 2 महीने के लिए डिप्रेशन में भी थी।