अंबानी इन दिनों हॉट टॉपिक हैं। दरअसल, अंबानी परिवार की महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली ज्वेलरी और जेम स्टोन को देखकर लोग उनकी वॉर्थ जानने में काफी दिलचस्पी रखने लगे हैं। ऐसे में हम उनके क्राउनिंग ज्वेल अंतिला के बारे में बात करने को लेकर काफी उत्सुक हैं।
Antilia की कीमत 15000 करोड़ है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे एक्सपेंसिव घर माना जाता है। तो चलिए आपको इस आर्किटेक्चुरल मार्वल के बारे में बताते हैं और उनके इस घर की कुछ खास झलक दिखाते हैं।
Antilia के बारे में सारी डिटेल

Antilia, 400,000 स्क्वैयर फीट में बना हुआ है और यह अल्टामाउंट रोड पर है, जो मुंबई की सबसे एक्सपेंसिव लोकेलिटीज में हैं। इसे अमेरिकन आर्किटेक्ट पर्किंस और विल के साथ कॉलेबोरेशन में ऑस्ट्रेलिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी लीगथॉन होल्डिंग के साथ बनाया था। इस घर की कंस्ट्रक्शन 2004 में शुरू हुई थी और लगभग 6 साल बाद 2010 में घर की कंस्ट्रक्शन खत्म हुई थी। इस बिल्डिंग में 27 फ्लोर हैं और यह टू स्टोरी बिल्डिंग से भी ऊंचा है। इस घर में बहुत बड़ा मंदिर, मूवी थिएटर, मल्टी स्टोरी गैराज, लग्जरियस गेस्ट सूट और आइस क्रीम पार्लर, सलून और स्नो रूम भी है।
कुछ ऐसा दिखता है Antilia
तो फैक्ट्स बहुत हो गए। अब Antilia की तस्वीरें देखते हैं जो सोशल मीडिया पर उन्होंने या फिर उनके परिवार के सदस्यों ने शेयर की हैं-




Insatgram


Insatgram



तो कहा जा सकता है कि Antilia लक्जरियस होटल जैसा है।