अब निक्की ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। निक्की ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। उन्होंने अपनी स्टोरी पर लिखा कि कुछ लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि वो अपने भाई के निधन के कुछ दिन बाद ही शो की शूटिंग कर रही हैं और मस्ती वाली तस्वीरें साझा कर रही हैं। निक्की ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, कुछ बेवकूफ लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं। मेरी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं कि कुछ दिन पहले ही तुम्हारे भाई की मौत हुई है। क्या तुम्हें शर्म नहीं आ रही है कि इंजॉय कर रही हो। तो मैं बता दूं कि बेवकूफों मेरी भी अपनी जिंदगी है। मुझे भी खुश रहने का हक है। कम से कम अपने लिए नहीं तो भाई के लिए ही क्योंकि जब मैं खुश रहती हूं तो उसे अच्छा लगता है और वो लोग जिन्हें कोई काम नहीं है बस नकारात्मकता फैलाते हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि जाओ अपना काम करो और अपने सपनों को पूरा करो। इससे आपको परिवार को भी आप पर गर्व होगा’।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का निधन बीते दिनों कोविड कॉम्प्लिकेशंस की वजह से हुआ था। निक्की सोशल मीडिया पर भाई की याद में कई इमोशनल पोस्ट कर रही हैं। एक पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उनको खुश देखकर उनका भाई सबसे ज्यादा खुश होगा। वह उनके सपने को पूरा करने के लिए ही खतरों के खिलाड़ी में जा रही हैं।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!