फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ नया होता रहता है। न जाने कितने सालों से फैशन में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स होते आए हैं। हर बार फैशन नए रूप और नए अंदाज के साथ लोगों के बीच छाया रहता है। कभी विंटेज, कभी रैट्रो तो कभी माॅडर्न रूप में एक फैशन जाता है तो दूसरा आ जाता है। एेसे में जरा सोचिए, क्या हो जब माॅडर्न फैशन के अंदाज में विंटेज का रंग घुल जाए।
जानी-मानी फैशन डिजाइनर निदा महमूद ने अपने नए समर कलेक्शन में विंटेज फैशन को नए जमाने के साथ जोड़ा है। इस कलेक्शन में उन लड़कियों की पसंद का खास ख्याल रखा गया है जो आजादी से जीना चाहती हैं। इस कलेक्शन की खास बात ये है कि इसका हर पीस हैंडक्राफ्टेड यानि हाथ से बनाया हुआ है। अगर आप भी माॅडर्न अंदाज में खुद को देना चाहती हैं विंटेज लुक तो इस आर्टिकल पर एक नजर डालिए।
नए से पुराने का मिलन
भारतीय सौंदर्य को निखारकर बाहर लाने वाले इस कलेक्शन में फ्लाॅई ड्रेसेज, कुर्ता और लाॅन्ग लूज ट्यूनिक को शामिल किया गया है। गर्मियों को ध्यान में रखते हुए इनके फैब्रिक में लाइट काॅटन का इस्तेमाल किया गया है। विंटेज लुक देने के लिए इसमें इंडियन टच की डिजाइन डाली गई है।
सिंपल क्लासी लुक
ये समर कलेक्शन न सिर्फ दिन में बल्कि शाम के समय भी देगा परफेक्ट लुक। नए जमाने से जोड़ने के लिए इस पर शिबोरी का काम किया गया है जो इसे बाउंसी बनाने के साथ आकर्षक लुक देता है। इस पर किया हुआ लेस का सिंपल सा काम ड्रेस को और भी क्लासी बना रहा है। भारतीय शैली को ध्यान में रखते हए तैयार किए गए इस कलेक्शन में माॅडर्न तरीके से भारतीय मूल्यों को शामिल किया गया है।
हैंडक्राफ्टेड आर्ट
माॅडर्न होने के बाद भी हम सभी की जड़े कहीं न कहीं पुराने नीति व मूल्यों से जुड़ी हुई हैं। इस नए कलेक्शन में भी एेसा ही कुछ करने की कोशिश की गई है। गर्मी को मात देने के लिए इसमें ब्लू और व्हाइट कलर को शामिल किया है। इन सभी परिधानों की खास बात ये है कि इनमें मशीन नहीं बल्कि हाथ से काम किया गया है।
ये भी पढ़ें
सामने आया कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ का देसी अवतार
फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक
फैशन में छाए गोल आकार के बड़े सनग्लासेज