करण कुंद्रा का नया टीवी शो तेरे इश्क में घायल अपने प्लॉट के कारण तब से सुर्खियों में है, जब से ये ऑनएयर आया है। हर एपिसोड में इंट्रस्टिंग ट्विस्ट और टर्न फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब शो में टीवी की दुनिया की एक लीडिंग एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। जी हां और इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि शो की टीआरपी भी बढ़ेगी।

तेरे इश्क में घायल में दिखेंगी निया शर्मा

जी हां आपने सही पढ़ा है, सीरियल के मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी की विरन निया शर्मा को इसमे कैमियो के लिए अप्रोच किया है और वह जल्द ही शो में दिखाई देंगी। वैसे तो निया शर्मा ने अभी तक इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है लेकिन उन्हें इस कहानी का हिस्सा बनता देखना बेहद दिलचस्प होगा और वह सीरियल में क्या किरदार निभाती हैं, यह देखने में भी फैंस को काफी मजा आने वाला है। जानकारी के मुताबिक मेकर्स अपने सीरियल की टीआरपी को बढ़ाने के लिए उन्हें इसका हिस्सा बनाना चाहते हैं और हम मानते हैं कि इस मामले में मेकर्स की च्वॉइस काफी बेहतरीन है।
निया शर्मा टीवी की चहीती स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पहले भी फैंस का दिल जीता है और वह इश्क में मरजांवा, मेरी दुर्गा, जमाई राजा आदि सीरियल में काम कर चुकी हैं।