निया शर्मा भारतीय टीवी की दुनिया की बहुत ही जानीमानी एक्ट्रेस हैं और राहुल सुधीर और उनका रिश्ता हमेशा ही स्कैन के बीच रहा है। जब से दोनों ने विक्रम भट्ट के वेब शो ट्विस्टिड में काम किाय है, तब से ही दोनों साथ में हैं। इसी बीच हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ निया शर्मा अपने नए म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू देते हुए नजर आईं। इस दौरान निया शर्मा ने जब मुंबई में अपने शुरूआती दिनों को याद किया तो वह रो पड़ीं।
उन्होंने बताया कि पीजी में रहना उनके लिए सबसे खराब एक्सपीरियंस था और एक्ट्रेस ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर शोऑफ करने में भरोसा नहीं करती हैं। निया ने यह भी बताया कि उनके भाई ने उन्हें सलाह दी थी कि वह फैंसी कार खरीदने से पहले अपना घर खरीदें और उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ही ओटोमोबाइल बफ रही हैं।
सिद्धार्थ कनन ने निया शर्मा से राहुल सुधीर के बारे में भी पूछा। इसका जवाब देते हुए निया ने कहा कि वह ऐसे नहीं दर्शाएंगी कि वह उन्हें जानती ही नहीं है। उन्होंने बताया कि वह उनके बडी हैं और वह उन्हें पसंद करती हैं। निया ने कहा कि वो दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। जब कनन ने उनसे और जानना चाह तो उन्हें ऐसा लगा कि वह ऑफ गार्ड पकड़ी गई हैं। निया ने कहा कि वह यह नहीं जानती हैं कि लोग क्या सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी कोई शादी नहीं हो रही है और ना ही कोई लव एंगल है। निया ने यह भी कहा कि वह यही सवाल राहुल सुधीर से भी करें।
इस पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ”आपको यह तो मानना पड़ेगा कि निया ने राहुल के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी झूठ नहीं बोला है। अगली बार इंटरव्यूअर को राहुल से ऐसे सवाल करने चाहिए”। वहीं अन्य ने लिखा, ”हमेशा की तरह वह चाहती हैं कि लोग सोचें कि राहुल झूठे हैं और इस वजह से उनसे पूछें क्योंकि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप छिपा रही हैं और राहुल के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं”। वहीं अन्यों का मानना है कि उनकी बॉडी लैंग्वेज कुछ और ही कह रही थी।