न्यूली मैरिड अथिया-केएल राहुल को गिफ्ट में मिले हैं फ्लैट, ऑडी, BMW, होश उड़ाने वाली है पूरी लिस्ट
न्यूली मैरिड कपल अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की तस्वीरें एक के बाद एक सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं और हर तस्वीर कपल और इनके फैमिली की खुशी बयां करने वाली है। कपल के अलावा अथिया के भाई, एक्टर अहान शेट्टी और पापा सुनील शेट्टी ने भी शादी की कुछ नई तस्वाीरें शेयर की हैं। इस शादी में एक तरफ जहा्ं दुल्हन के ब्राइडल लुक ने तो दूसरी तरफ कपल को मिले तोहफों की चर्चाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

ऐसी चर्चा है कि कपल को इनके परिवार के लोगों और इनके करीबी दोस्तों, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स और क्रिकेट की दुनिया के कई मशहूर धुरंधर आते हैं, शामिल हुए थे। शादी में कपल की गिफ्ट लिस्ट भी अपने मेहमानों की ही तरह सुपर नायाब है और एक से बढ़कर एक महंगे गिफ्ट मिले हैं।
अथिया और राहुल के एक्सपेंसिव गिफ्ट्स

सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी को मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए है। सुनील शेट्टी के करीबी दोस्त सलमान खान ने अथिया को 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की है। इसी तरह सुनील शेट्टी के करीबी दोस्त जैकी श्रॉफ ने भी कपल को एक स्विस लक्जरी ब्रांड से 30 लाख की घड़ी दी है। अथिया के दोस्तों में से एक अर्जुन कपूर ने उन्हें 1.5 करोड़ की डायमंड ब्रेसलेट गिफ्ट की है।

इतना ही नहीं क्रिकेट की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली और एमएस धोनी ने भी कपल के लिए महंगे उपहार चुना था। जानकारी के अनुसार राहुल को विराट कोहली ने ₹2.17 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार दी है, जबकि धोनी ने ₹80 लाख की कीमत वाली कावासाकी निंजा बाइक उपहार में दी है।
अथिया और केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में 23 जनवरी के दिन शादी की है और अब कपल मुंबई में रिसेप्शन देने की तैयारी में है।