ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Deboleena Bhattacharjee Wedding

न्यूली वेड देवोलीना ने बताया क्यों उन्होंने सिंपल तरीके से की शादी, ट्रोलर्स को भी एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की है। एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी शादी के पहले की रस्में और शादी की तस्वीरें शेयर की वो सुर्खियों में छा गई। एक तरफ जहां उन्हें फैन्स और सेलब्स बधाई दे रहे थे, कुछ लोग ऐसे भी थे जो एक्ट्रेस को उनके सिंपल शादी के लिए और उनके पार्टनर के लिए ट्रोल कर रहे थे।

अब देवोलीना ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया है कि क्यों उन्होंने सिंपल शादी की और साथ ही उन्होंने अपने ट्रोल्स के  लिए अपने मन की बात साझा की थी।  सामने आईं देवोलीना की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें

देवोलीना ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैं हमेशा यही सोचती थी कि मैं रॉयल अंदाज में शादी करूंगी, लेकिन कोविड के आने के बाद मेरा सोचने का तरीका बदल गया और मुझे पैसे की अहमियत भी समझ आने लगी। मुझे महसूस हुआ कि एक ऐसा समय आता है जब ये ट्रेंड तोड़ने और सोसाइटी को समझाने के लिए कि अपनी शादी को बहुत बड़ा बनाने से आप रॉयल नहीं हो जाते हैं। मुझे लगता है इतने मेहनत से कमाया हुआ पैसा ऐसे वेस्ट करने से बहुत बेहतर है कि आप किसी की मदद करें और उनका आशीर्वाद लें। मुझे नहीं लगता है कि एक रॉयल लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट करना मुझे किसी भी तरह से हेल्प करेगा।

देवोलीना के पति शाहनवाज खान जिम ट्रेनर हैं और साथ ही केबल के बिजनेस में भी हैं। एक्ट्रेस ने उन्हें तीन साल डेट करने के बाद शादी की है। 

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

हालांकि देवोलीना की शादी की तस्वीरों पर बहुत लोगों ने नकारात्मक कमेंट कर उनके पार्टनर का मजाक भी बनाया था। ऐसे लोगों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, कौन हैं ये लोग और कौन इन्हें जानता है। दिक्कत ये है कि आप किसी से भी शादी करें आपको ट्रोल तो होना ही है। अगर आप किसी अमीर से शादी करते हैं तो आप गोल्ड डिगर हैं, किसी हैंडसम से शादी करते हैं तो लोग कहेंगे ये मैच सही नहीं है, किसी ऐसे इंसान से शादी करेंगे जिसका दिल सोने का हो, लेकिन वो ऐवरेज दिखता हो तो लोग कहेंगे देवो क्या मैच ढूंढा। ये लोग दूसरे की खुशी बर्दाश्त ही नहीं कर सकते हैं। 

देवोलीना और शाहनवाज ने दिसंबर महीने के 14 तारीख के दिन लोनावला में सिंपल तरीके से कोर्ट मैरिज की थी जिसमें सिर्फ कपल के घरवालों और बेहद खास दोस्तों ने ही शिरकत की थी। देवोलीना भट्टाचार्जी के साड़ी लुक्स जिनसे न्यू ब्राइड ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

19 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT