जब फैमिली या फ्रेंड सर्कल में किसी के घर बच्चा होता है, तो उससे मिलने कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है। बच्चे के आने की खुशी में तोहफा लेकर जाने का रिवाज है। लेकिन, न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट क्या लेकर जाएं, यह किसी टास्क से कम नहीं होता है। यही वजह है कि 90 प्रतिशत लोग नवजात शिशु के लिए गिफ्ट में कपड़े व खिलौने लेकर जाते हैं। ऐसे में इस लेख में हम न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज लेकर हाजिर हुए हैं। ये गिफ्ट्स शिशु के लिए वैल्यूएबल होने के साथ यकिनन सबको पसंद आएंगे।
न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज- Newborn Baby Gift Ideas in Hindi
नवजात शिशु से मिलने जाना हो, बच्चे की वेलकम पार्टी या नामकरण, न्यूबॉर्न बेबी के लिए क्या गिफ्ट लेकर जाएं, नीचे इसके लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन्स शेयर कर रहे हैं।
1. बेबी स्लीपिंग एंड कैरी बैग -Baby Sleeping and carry bag
बच्चो को कंफर्टेबल सुलाने से लेकर डॉक्टर के पास ले जाने के लिए यह बैग बेहद काम आता है। इसलिए इसे स्लीपिंग और कैरिंग बैग कहा जाता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि घर पर हो या बाहर बच्चे को सेफ और कंफर्टेबल रखा जा सके। शुरुआत के 6 महीनों में यह पैरेंट्स के बेहद काम आता है।
2. न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज: डायपर बैग -Diaper Bag
न्यू मॉम्स के लिए डायपर बैग बहुत काम की चीज है। इसके नाम पर न जाएं। भले ही इसका नाम डायपर बैग है, लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें शिशु के हर जरूरी सामान के लिए सेपरेट कम्पार्टमेंट्स दिया होता है। जैसे शिशु की दूध की बॉटल, सनस्क्रीन, एक्स्ट्रा जोड़ी कपड़े, बेबी वाइप्स, बेबी पाउडर आदि को इसमें व्यवस्थित करके रखा जाता है।
3. बेबी बॉटल स्टरलाइजर -Baby Bottle Sterilizer
न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट में बेबी बॉटल स्टरलाइजर एक नाम हो सकता है। बच्चे की दूध की बॉटल को ठीक से स्टरलाइज न किया गया, तो बच्चे की बॉटल की निप्पल के आस-पास बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इससे बच्चे को कई बीमारियों का जोखिम हो सकता है। ऐसे में न्यूबॉर्न के लिए बेबी बॉटल स्टरलाइजर एक अच्छा और वैल्युएबल तोहफा हो सकता है।
4. न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज: बेबी केयर किट -Baby Care Kit
न्यूबॉर्न बेबी के लिए बेबी केयर किट लेकर जा सकते हैं। इसमें बेबी वाइप्स से लेकर डायपर रैशेज क्रीम, मसाज ऑयल, हेयर ऑयल आदि उनकी जरूरत की चीजें शामिल होंगी।
बेबी केयर किट के साथ एक बेबी ट्रैवल किट गिफ्ट करना अच्छा फैसला हो सकता है। क्योंकि कई बार पैरेंट्स ट्रैवल के दौरान बेबी का शैंपू व ऑयल कैसे करें, इसे लेकर परेशान होते हैं। यह किट उनकी परेशानी को दूर कर सकती है।
5. स्वैडल क्लोथ (Swaddle Cloth)
स्वैडल एक सॉफ्ट मसलीन या कॉटन का कपड़ा होता है, जिसमें बच्चे को सोना पसंद होता है। एक महीने तक के शिशु को सुलाने के लिए स्वैडल का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बच्चे को ठीक वैसा महसूस होता है, जैसे वह माँ के गर्भ में हो।
6. बेबी ब्लैंकेट -Baby Blanket
सर्दी के दिन हैं तो न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट में हूड वाला बेबी ब्लैंकेट लेकर जा सकते हैं। इसमें बच्चे के पैरों से लेकर सिर कवर होते हैं। बच्चे को गर्माहट के साथ आरामदायक महसूस होता है। माता-पिता के लिए बच्चे को इसमें उठाना भी बहुत आसान होता है।
7. स्ट्रोलर या प्रैम -Stroller or Pram
बच्चे के लिए गिफ्ट में स्ट्रोलर या प्रैम भी ले जा सकते हैं। इसमें पैरेंट्स बच्चे को सुरक्षित तरह से बिठाकर या लेटाकर बाहर घूमाने ले जा सकते हैं। इसमें बिठाकर व लेटाकर दोनों स्थिति के लिए सुरक्षा बेल्ट का ऑप्शन दिया होता है। इसका इस्तेमाल बच्चे के दो साल की उम्र तक किया जाता है।
8. न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज: बेबी केरियर -Baby Carrier
बच्चे के साथ ट्रैवल पर जा रहे हैं, तो यह बहुत काम की चीज है। पैरेंट्स अक्सर बच्चों को गोद में लिए हाथों में दर्द व थकावट का सामना करते हैं। ऐसे में किसी लंबी जर्नी पर जा रहे हैं, तो बच्चे को सुरक्षित तरह से बच्चे को गोदी में लेने के लिए यह एक बेहतर चॉइस होता है। ध्यान रखें बाजार में कई ब्रैंड के बेबी केरियर मौजूद हैं। हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले बेबी केरियर का चयन करें।
9. बेबी बाथटब -Baby Bathtub
शुरुआत में बच्चे को नहलाते समय कई पैरेंट्स को असहज महसूस होता है। बेबी बाथटब इस तरह से डिजाइन किए हुए होते हैं, जिसमें बच्चे को सुरक्षित तरीके से नहलाने में मदद मिलती है। इस तरह न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज में एक नाम पोर्टेबल बेबी बाथटब का शामिल कर सकते हैं।
10. मॉस्किटो प्रोटेक्शन नेट -Mosquito Protection net
बच्चों को मच्छरों और मक्खियों से सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि शिशु अगर मच्छर या मक्खी से परेशान है, तो न वो उन्हें हटा सकता है और न ही अपनी तकलीफ शेयर कर सकता है। ऐसे में बच्चों के लिए मॉस्किटो प्रोटेक्शन नेट भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है।
इसके साथ ही मॉस्किटो प्रोटेक्शन गिफ्ट किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में बच्चों में मच्छरों से बचाव के लिए मॉस्किटो स्प्रे और मॉस्किटो पैचेज दिया गया है। इसके साथ आफ्टर बाइट रोल ऑन दिया है, जिसका इस्तेमाल मच्छर के काटने के बाद हील करने के लिए किया जाता है।
तो ये थे कुछ न्यूबॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट आइडियाज। उम्मीद करते हैं अगली बार आप जब न्यूबॉर्न बेबी से मिलने जाएंगे, तो गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज नहीं होंगे।
चित्र स्रोत: Freepik