साल 2023 भी आधा बीत चुका है और जुलाई का महीना भी शुरु हो गया है। बारिश के चलते मौसम भी सुहाना हो चुका है। ऐसे में चाय-पकौड़े के साथ आपको नई वेब सीरिज और फिल्म देखने की तलब लग रही होगी। तो हम आपको बता दें कि आपके लिए खुशखबरी है! जी हां, जुलाई 2023 में रिलीज होने वाली शानदार नई वेब सीरिज और फिल्में आपका इंतजार कर रही हैं। खास बात तो ये है कि ज्यादातर वेब सीरिज 7 जुलाई के दिन ही रिलीज हो रही है। ऐसे में आपके लिए पहले कौन सी सीरिज देखें? ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
जुलाई 2023 में रिलीज होने वाली वेब सीरिज और फिल्में –
आइए एक नजर डालते हैं जुलाई 2023 में रिलीज होने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म और वेब सीरिज की लिस्ट पर –
अधूरा
अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज आ रही है, जिसका नाम है ‘अधूरा’। इसमें रसिका दुग्गल लीड रोल में हैं। यह सीरीज ही एक हॉरर सीरीज है, जिसमें दो अलग टाइमलाइन की स्टोरी दिखाई गई है। इस सीरीज को 7 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
नीयत
विद्या बालन स्टारर यह एक मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म है। इसमें एक व्यक्ति का मर्डर हो जाता है, जिसके शक के दायरे में कई किरदार हैं। हालांकि, असली कातिल कौन है? यह देखना काफी दिलचस्प होगा। इसमें विद्या आगामी फिल्म में एक सीबीआई जासूस की भूमिका निभाएंगी। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 7 जुलाई को रिलीज हो रही है।
72 हूरें
‘द केरल स्टोरी’ के बाद वैसी ही रुह कंपा देने वाली फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज हो रही है। यह फिल्म इस बात का पता लगाएगी कि आतंकवाद के घातक रास्ते पर जाने के लिए युवाओं को कैसे बरगलाया जाता है और उनका ब्रेनवॉश किया जाता है। जय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ’72 हुरैन’ 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ब्लाइंड
सोनम कपूर 4 साल बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस मिस्ट्री थ्रिलर में सोनम कपूर आहूजा मुख्य भूमिका में हैं, वो एक सीरियल किलर को पकड़ती दिखेंगी। सोनम एक ब्लाइंड महिला की भूमिका निभाते नजर आएंगी। यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
द ट्रायल
एक्ट्रेस काजोल वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। इसमें काजोल एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जिसमें काजोल एक तेजतर्रार वकील, मां और पत्नी नयनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाने वाली हैं। जो अपनी लाइफ की परेशानियों से जूझती हुई नजर आने वाली हैं। यह वेब सीरीज 14 जुलाई, 2023 को Disney+ Hotstar पर प्रसारित हो रही है।
बवाल
वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के साथ करण जौहर निर्देशक की कुर्सी पर लौट आए हैं। फिल्म, जो कथित तौर पर फैमिली ड्रामा के बीच एक प्रेम कहानी के ईद-गिर्द घूमती है। इसमें शबाना आज़मी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं। कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, स्टाइल से भरपूर यह ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फुल डोज है। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स