ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
‘अनुपमा’ में आएगा एक ओर ट्विस्ट, समर के जन्मदिन पर काव्या करेगी अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा

‘अनुपमा’ में आएगा एक ओर ट्विस्ट, समर के जन्मदिन पर काव्या करेगी अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा

‘अनुपमा’ (Anupama) टीवी सीरियल में आय दिन ही कोई न कोई नया ट्विस्ट आता रहता है। यही वजह है कि ये शो नियमित रूप से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। ‘अनुपमा’ में अब एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जिससे केवल वनराज ही बल्कि पूरे शाह परिवार को शॉक लगने वाला है। दरअसल, काव्या, अनुपमा और किंजल के बीच लड़ाई नहीं करवा पाई और उसका प्लान फ्लॉप हो गया, इस वजह से वह नाराज़ है। वहीं, शाह परिवार भी काव्या के ड्रामे से परेशान है। इसी बीच अब समर के जन्मदिन के कारण शाह परिवार में थोड़ा खुशी का समय वापस आया है, और सभी उसकी तैयारी में लगे हुए हैं। सभी घरवाले खुश हैं लेकिन इसी बीच काव्या सबकी खुशी खराब करने के लिए नया तरीका खोज लेती है। 

https://hindi.popxo.com/article/is-anupamaa-serial-promote-patriarchy-these-scenes-are-the-proof-in-hindi
दरअसल, काव्या, वनराज से पूछती है कि वह उनके होने वाले बच्चे की जिम्मेदारी लेकिन वनराज अब और बच्चे नहीं चाहता है और इस वजह से इस बात पर वनराज नाराज हो जाता है। वनराज इस उम्र में बच्चे नहीं चाहता है और इस वजह से दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है। वहीं काव्या चाहती है कि वनराज और उसका बच्चा हो लेकिन वनराज इस बात से सहमत नहीं होता है और इस वजह से वो परिवार के साथ समय बिताने के लिए चला जाता है। 
इसके बाद काव्या परिवार और सोसाइटी के सामने उसे शर्मिदा करने के लिए अपनी झूठी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबर समर के जन्मदिन की पार्टी में देती है, जिस कारण वनराज और भी नाराज हो जाता है और शाह परिवार को शर्मिंदगी महसूस होती है। वहीं दूसरी ओर अनुपमा समर को उसके जन्मदिन पर कुछ उपहार देना चाहती है। इसलिए वह बा से निवेदन करती है कि वो समर और नंदिनी के रिश्ते के लिए हां कर दे। इसके बाद बा आखिरदार समर और नंदिनी  की शादी के लिए हां कर देती है और इस तरह से कपल को खूबसूरत तोहफा मिलता है। 
https://hindi.popxo.com/article/raksha-bandhan-songs-in-hindi
वहीं, काव्या एक और ड्रामा क्रिएट करती है और घर के खर्चों को बांटने की कोशिश करती है। वहीं, परिवार भी खर्चों को बांटने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन काव्या फिर एक और ड्रामा बनाती है। इसके बाद बापू जी घर से बाहर चले जाते हैं। वनराज घर के खर्चों को उठाने की घोषणा करता है, जिसमें वह अनुपमा के भी खर्चों को उठाने के लिए तैयार हो जाता है। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
05 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT