बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha dhupia) एक बार फिर मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत क्यूट बेबी बॉय को जन्म दिया है। नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 3 अक्टूबर को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। हाल ही में नेहा के पति अंगद बेदी ने भी हॉस्पिटल से एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेहा की एक किस के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, नेहा धूपिया अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं। ऐसे में उनके माता-पिता और सास-ससुर उनकी देखभाल के लिए साथ में ही मौजूद हैं। इस वजह से अंगद बेदी अपनी बीवी नेहा के साथ प्यार नहीं जता पा रहे हैं। यहां तक की उन्हें एक किस करने का भी मौका नहीं मिल पा रहा हैं।
अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी वाइफ संग नजर आ रहे हैं। इसमें अंगद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। साथ ही वो ये भी कहते दिख रहे हैं कि वे बहुत देर से ट्राए कर रहे हैं मगर मौका नहीं मिल रहा है। इसपर नेहा पूछती हैं कि उन्हें क्या चाहिए तो वो उन्हें पास बुलाते हैं और उनके लिप पर किस देते हैं। आप भी देखिए ये क्यूट सा वीडियो –
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अंगद बेदी ने लिखा, ‘जब कभी मिले एक सेकंड!! नेहा धूपिया तुम वॉरियर हो। मुझे तुम पर गर्व है तुम जो भी करती हो उस पर।’ उनके इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और साथ ही बेटे की जन्म की बधाईयां भी दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि नेहा धूपिया ने हाल ही में 3 अक्टूबर को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। इस खबर को नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी ने शेयर किया था। अंगद ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘सर्वशक्तिमान ने आज हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया। नेहा और बेबी दोनों ठीक हैं। मेहर नए मेहमान को ‘बेबी’ कहने लिए तैयार है। वाहेगुरु मेहर करे @nehadhupia इस यात्रा के माध्यम से ऐसे योद्धा होने के लिए धन्यवाद। आइए अब इसे हम चारों के लिए यादगार बनाएं।’
नेहा धूपिया और अंगद बेदी मई 2018 में शादी के बंधन में बंध गए। खास बात यह है कि इसी साल 18 नवंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। शादी के कुछ समय बाद ही उनकी बेटी का जन्म हुआ। दरअसल नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं, जिसके चलते उन्हें जल्दबाजी में शादी करनी पड़ी। नेहा धूपिया ने अपनी दोनो प्रेग्नेंसी जर्नी खूब एंजॉय की और बेहद सुंदर मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाएं। वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि नेहा ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्क फ्रंट पर एक्टिव होकर कई महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है। नेहा धूपिया ने न सिर्फ खुद की पर्सनल लाइफ का ध्यान रखा बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव बनी रहीं।
ये भी पढ़ें –
‘ए थर्सडे’ में प्रेग्नेंट कॉप के रोल में दिखीं नेहा धूपिया, प्रेग्नेंसी की आठवें महीने में कर रही हैं शूटिंग
दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा धूपिया हो गई थीं कोरोना पॉजिटिव
एक बार फिर मां बनने वाली हैं नेहा धूपिया
नेहा धूपिया को ब्रेस्टफीड करवाते हुए देखना चाहता था एक शख्स
अब POPxo मेकअप के कलेक्शन को हैलो कहिए…. , आपकी नई ब्यूटी BFF आपके फेस, आईज, लिप्स और नेल्स के लिए लाये हैं किफायती ऑल-इन-वन मेकअप किट…