बच्चों को मास्क की जरूरत है या नहीं ?
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। 6-11 वर्ष की आयु के बच्चे अपने माता-पिता की देखरेख में मास्क पहन सकते हैं। साथ ही 12 साल से ऊपर के बच्चे मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेरॉयड को लेकर बर्ते सावधानी
केंद्र के नए नियमों के मुताबिक बच्चों को इलाज के दौरान स्टेरॉयड नहीं लेने की सलाह दी गई है। स्टेरॉयड केवल जरूरत के अनुसार उन ही बच्चों को दिया जाये जिनकी स्थिति गंभीर है। साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि उचित समय तक ही स्टेरॉयड दें।
बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं –
- सबसे पहले उन्हें कोरोना से जुड़ी हर सावधानी के बारे में सही से समझायें।
- बच्चों को साफ-सफाई के बारे में बताएं और उन्हें हाइजीन मेंटेन करने की आदत डलवाएं।
- जंक फूड और बाहर का खाना अवॉइड करें और उन्हें हेल्दी घर का बना पौष्टिक खाना ही खिलाएं।
- अगर बच्चे सुस्त भी नजर आते हैं तो उनसे उनका हाल जरूर पूछें।
- उन पर नजर रखें कि वो ज्यादा किसी भी ठंडी चीज का सेवन न करें।
- बाहर की कोई भी वस्तु को उन्हें सीधे छूने न दें।
- बच्चों की इम्युनिटी लेवल बढ़ाने के लिए उन्हें वर्कआउट, योगा या फिर वॉक जरूर करवाएं।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!