ADVERTISEMENT
home / वेलनेस
New Covid guidelines for children, बच्चों के लिए कोविड19 गाइडलाइन

बच्चों की सेफ्टी को लेकर जारी हुई Covid 19 की नई गाइडलाइन, जानें मास्क की जरूरत है या नहीं

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक बच्चों को रेमडेसिविर बिल्कुल नहीं देना चाहिए और 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। बता दें कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज जोकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आता है ने कोविड19 वायरस से बच्चों को बचाने के सुझाव (New Covid guidelines for children) भी दिये हैं।
कोविड19 की तीसरी लहर में बच्चों को माइल्ड सिमटम्स में ऑक्सीजन का स्तर 94 प्रतिशत के आसपास हो सकता है। अन्य लक्षणों में गले में खराश, सांस की तकलीफ और खांसी शामिल हैं। साथ ही अगर बुखार है तो 4-6 घंटे के अंतराल पर पैरासिटामोल की गोलियां दें। खांसी होने पर गर्म पानी गरारा करवाएं। वहीं आइसोलेशन में कम गए बच्चों से उनके माता पिता को सकारात्मक बात करने की सलाह दी गई है। बच्चों को ऑक्सीजन के स्तर की जांच के लिए 6 मिनट का वॉक टेस्ट लेने की भी सलाह दी है।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-reduce-the-side-effects-of-the-vaccine-tips-in-hindi

बच्चों को मास्क की जरूरत है या नहीं ?

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। 6-11 वर्ष की आयु के बच्चे अपने माता-पिता की देखरेख में मास्क पहन सकते हैं। साथ ही 12 साल से ऊपर के बच्चे मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेरॉयड को लेकर बर्ते सावधानी

केंद्र के नए नियमों के मुताबिक बच्चों को इलाज के दौरान स्टेरॉयड नहीं लेने की सलाह दी गई है। स्टेरॉयड केवल जरूरत के अनुसार उन ही बच्चों को दिया जाये जिनकी स्थिति गंभीर है। साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि उचित समय तक ही स्टेरॉयड दें।

बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं –

  • सबसे पहले उन्हें कोरोना से जुड़ी हर सावधानी के बारे में सही से समझायें।
  • बच्चों को साफ-सफाई के बारे में बताएं और उन्हें हाइजीन मेंटेन करने की आदत डलवाएं।
  • जंक फूड और बाहर का खाना अवॉइड करें और उन्हें हेल्दी घर का बना पौष्टिक खाना ही खिलाएं।
  • अगर बच्चे सुस्त भी नजर आते हैं तो उनसे उनका हाल जरूर पूछें।
  • उन पर नजर रखें कि वो ज्यादा किसी भी ठंडी चीज का सेवन न करें। 
  • बाहर की कोई भी वस्तु को उन्हें सीधे छूने न दें।
  • बच्चों की इम्युनिटी लेवल बढ़ाने के लिए उन्हें वर्कआउट, योगा या फिर वॉक जरूर करवाएं।
https://hindi.popxo.com/article/4-reasons-why-mask-is-important-to-curb-covid-19-in-hindi

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

ADVERTISEMENT
12 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT