नए डिजाइन की ब्रा – Latest Bra Designs
जैसे कि कपड़ों में अक्सर ही नए डिजाइन्स और लुक्स आते रहते हैं वैसे ही ब्रा भी समय के साथ अपडेट होती रहती हैं। अक्सर ही ब्रा (न्यू ब्रा डिजाइन) के भी आपको मार्केट में नए टाइप्स और डिजाइन्स देखने को मिलते रहते हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ नए डिजाइन की ब्रा (नई ब्रा डिजाइन फोटो) लाए हैं, जिन्हें आप अलग-अलग टाइप्स के कपड़ों के नीचे पहन सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं।
बिल्ट इन ब्रा
बिल्ट इन ब्रा (नए डिजाइन की ब्रा), केमिसोल और केमी तीनों एक ही हैं। दरअसल, यह ब्रा और टॉप का मिश्रण है। इसे आप टॉप की तरह पहन सकती हैं और इस वजह से कई महिलाएं इसे पहनना बहुत ही पसंद ही करती हैं। यह उन्हें ब्रा से अधिक आरामदायक लगती है और इसके साथ उन्हें अलग से ब्रा (bra design) पहनने की भी जरूरत नहीं होती है।
प्लंज ब्रा
समय के साथ आपको भी इस बात से प्यार हो जाएगा कि मार्केट में आपको हर एक ड्रेस के मुताबिक अलग ब्रा आसानी से मिल जाएगी। ब्रा (latest bras) की ये एक खासियत है और अगर आपको अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और ब्रा के इस फेक्ट से आपको प्यार हो जाएगा। प्लंज ब्रा आप उन सभी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं, जिनका गला थोड़ा बड़ा होता है या फिर वी नेक डिजाइन होता है। हर एक लड़की की लिंगरी क्लोसेट में ये ब्रा जरूर होनी चाहिए।
ब्रालेट
ब्रालेट का नाम शायद आपने ना सुना हो लेकिन अगर आपने इसका नाम सुना है और इसका इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको पता होगा कि ये कितनी आरामदायक होती है। हर महिला की क्लोसेट में ब्रालेट जरूर होनी चाहिए। दरअसल, ब्रालेट बिना पैड, वायर के आती है और बहुत ही अधिक रिलेक्सिंग होती है। इसे पहनने के बाद आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि आपने कोई अंडर गार्मेंट पहना हुआ है। साथ ही इसमें आपको काफी सारी वैराइटी भी मिलेगी। किसी भी महिला के लिए ये बेस्ट ब्रा है। साथ ही इसे पहनने का कोई नियम नहीं है। आप इसे बैकलेस, सी थ्रू ड्रेस किसी के भी साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
कपलेस ब्रा
इस तरह की ब्रा में फ्रेम और स्ट्रक्चर होता है लेकिन किसी तरह का कप नहीं होता है। अगर आप अपने लिए आकर्षक लिंगनी ऑप्शन खोज रही हैं तो इस तरह की ब्रा आपके लिए बेस्ट है। ये कई प्रकार में आती हैं। उदाहरण के लिए बिना कप के या फिर थोड़े से कप के साथ या फिर वो जिनमें केवल निप्पल दिखते हैं।
सेक्सी ब्रा डिजाइन – Sexy Bra Designs
ब्रा के बहुत से डिजाइन होते हैं और उसी में एक सेक्सी ब्रा डिजाइन भी होते हैं। सेक्सी ब्रा डिजाइन होना भी एक महिला के लिए जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई तरह के मौकों पर सेक्सी ब्रा पहनी हुई अच्छी लगती है और आपके लुक को अधिक सेक्सी बनाने में मदद करती है। कई बार आप टी-शर्ट के साथ भी सेक्सी ब्रा पहन सकती हैं। तो चलिए आपको सेक्सी ब्रा के कुछ डिजाइन्स बताते हैं।
लेस ब्रा
लेस ब्रा बेहद ही सेक्सी ब्रा स्टाइल या फिर डिजाइन में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके लुक को बहुत ही सेक्सी बनाती है और बेहद ही खूबसूरत लगती है। आपके हनीमून पर पार्टनर के साथ स्पेशन नाइट्स के लिए ये लेस ब्रा एक दम परफेक्ट है। यहां तक कि आप इस ब्रा के साथ खुद को ड्रेस अप करके अपने पार्टनर को सरप्राइज भी कर सकती हैं।
नेट ब्रा
इसके अलावा नेट वाली ब्रा (ब्रा के डिजाइन) भी बहुत ही सेक्सी और खूबसूरत लगती है। हालांकि, नेट की ब्रा खरीदते वक्त ध्यान रखें कि आप इसमें कंफरटेबल हों और ये आपको किसी भी तरह से चुभे ना। इसे आप अपने पार्टनर के साथ नाइट्स को स्पेशन बनाने के लिए पहन सकती हैं या फिर अपने हनीमून पर इस तरह की ब्रा को पहन सकती हैं।
फ्रंट ओपन पुश-अप ब्रा
फ्रंट ओपन पुश-अप ब्रा में आगे की साइड नीचे एक हुक होता है। इस तरह की ब्रा को महिलाएं काफी पसंद करती हैं, खासतौर पर वो महिलाएं जिन्हें पीछे की तरफ हुक बांधना मुश्किल लगता है। वो महिलाएं इसी तरह की ब्रा पहनना पसंद करती हैं।
लड़कियों की ब्रा के डिजाइन – Teenager Bra Designs
छोटी लड़कियों के लिए अलग प्रकार की ब्रा आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें उस वक्त हारमोनल बदलाव हो रहा होता है और ऐसे में ब्रा (लेडीज ब्रा के डिजाइन) पहनने की आदत ना होने की वजह से लड़कियों के लिए कुछ अलग प्रकार की ब्रा मार्केट में मिलती हैं। ये ब्रा काफी कंफर्टेबल होती हैं और इन्हें पहन कर लड़कियों (गर्ल्स ब्रा डिजाइन) को वक्त के साथ ब्रा पहनने की आदत हो जाती हैं। इनमें निम्न प्रकार की ब्रा शामिल है।
स्पोर्ट्स ब्रा
ये एक ऐसी ब्रा (गर्ल ब्रा डिजाइन) है, जिसे लड़कियों से लेकर महिलाओं तक कोई भी पहन सकता है। ये सबसे आरामदायक भी होती हैं। साथ ही ये बहुत ही अच्छे से बूब्स को सपोर्ट भी करती हैं। लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स ब्रा एक दम परफेक्ट होती है। इसके अलावा जो महिलाएं नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं या वर्क आउट करती हैं वो भी स्पोर्ट्स ब्रा पहनना पसंद करती हैं।
टीशर्ट ब्रा
स्पोर्ट्स ब्रा के अलावा टी-शर्ट ब्रा भी लड़कियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी लड़कियां शर्ट या टी-शर्ट पहनना पसंद करती हैं। इसके अलावा ये फुल कवरेज देती है और इनमें पैडिंग भी नहीं होती है। हालांकि, कई टी-शर्ट ब्रा में अंडरवायर जरूर होती है लेकिन ये कप वाली ब्रा के मुकाबले अधिक कंफर्टेबल होती है और इस वजह से कई महिलाएं और लड़कियां इस तरह की ब्रा को पसंद करती हैं।
मल्टीपर्पस ब्रा
मल्टीपर्पस ब्रा वैसे तो सभी महिलाओं के क्लोसेट में होनी चाहिए लेकिन लड़कियों के लिए ये एक दम परफेक्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी स्ट्रैप डिटैचेबल होती हैं और आप इन्हें अलग-अलग तरीके से अपने ड्रेस के अनुसार पहन सकती हैं।
मेटरनिटी ब्रा डिजाइन – Maternity Bra Designs
जो महिलाएं मां बनने वाली हैं या फिर हाल फिलहाल में मां बनी हैं उनके लिए मेटरनिटी ब्रा बहुत ही अच्छी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ब्रा को पहन कर महिलाएं आसानी से अपने बच्चे को दूध पिला सकती हैं। मेटरनिटी ब्रा नई माओं या फिर जो महिलाएं पहली बार मां बनने वाली हैं, उनके द्वारा इस्तेमाल की जाती है और उन्हें काफी पसंद भी होती हैं।
नर्सिंग ब्रा
दरअसल, जब कोई महिला प्रेगनेंट होती है तो उसके शरीर में कई सारे बदलाव होते हैं और उनमें से एक बदलाव उनकी ब्रेस्ट में भी होता है। इस वजह से महिलाओं के लिए नर्सिंग या फिर मेटरनिटी ब्रा एक दम परफेक्ट हैं। ये उन्हें फुल सपोर्ट और कवरेज तो देती ही हैं लेकिन साथ ही उनके लिए इसे पहनना आसान भी होता है।
कॉटन डबल लेयर मेटर्निटी ब्रा
ये ब्रा पहली बार मां बनने वाली महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है। इस तरह की ब्रा में स्ट्रैप पर एक हुक लगा होता है, जिसे महिलाएं अपने बच्चे को फीड कराने के वक्त हटा सकती हैं। हो सकता है कि शुरुआत में आपको इस तरह की ब्रा में अजीब लगे और इसलिए जरूरी है कि आप इस ब्रो को ट्राई करके और अपने साइज के हिसाब से ही खरीदें।
ब्राइडल ब्रा डिजाइन – Bridal Bra Designs
जब भी कोई महिला अपनी शादी के बारे में सोचती है तो उसके दिमाग में सबसे पहले उसकी वेडिंग ड्रेस का ही खयाल आता है। साथ ही शादी की ड्रेस को पहनने के लिए शायद हर लड़की ही बहुत एक्साइटेड होती है और इस वजह से वो अपनी शादी के लिए बेस्ट ड्रेस सेलेक्ट करती है। लेकिन अपने इस बिग डे के लिए ड्रेस के साथ-साथ सही ब्रा ढूंढना भी बहुत ही जरूरी है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी ब्रा कंफर्टेबल हो और आपके आउटफिट के साथ अच्छी लग रही हो। इसके लिए लेस और साटिन बेस्ट होता है क्योंकि ये सीमलेस होता है।
वेडिंग ब्रा
वेडिंग ब्रा आपकी शादी के दिन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आपको मार्केट में आसानी से ब्राइडल या फिर वेडिंग ब्रा मिल जाएगी। इसके अलावा आप चाहें तो वेडिंग ब्रा सेट भी खरीद सकती हैं। इस तरह के सेट को वेडिंग के उद्देश्य से ही बनाया जाता है और ये बहुत ही कंफर्टेबल होती है।
अंडरवायर ब्रा
आप चाहें तो अपनी ड्रेस के अनुसार अंडरवायर ब्रा का भी चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की ब्रा आपके ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए डिजाइन की जाती हैं। इस प्रकार की ब्रा में कप के नीचे वायर लगी होती है, जो ब्रेस्ट को फुल सपोर्ट देती है और आपको सेक्सी लुक देती है।
डेमी ब्रा
अगर आपके ब्रेस्ट छोटे हैं तो आप इस तरह की ब्रा भी देख सकती हैं। इनमें कप का साइज छोटा होता है और ये आपको जरूरी कवरेज भी देते हैं। हालांकि, इस तरह की ब्रा का चुनाव करते वक्त साइज का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक होता है।
लेडीज ब्रा डिजाईन – Ladies Bra Designs
लेडीज (लेडीज ब्रा डिजाईन) के लिए मार्केट में कई अलग-अलग तरह और डिजाइन की ब्रा मौजूद है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है, हर एक ड्रेस के मुताबिक अलग-अलग प्रकार की ब्रा मार्केट में मिलती हैं और इस वजह से महिलाएं या फिर लेडीज के लिए ब्रा (लेडीज ब्रा के डिजाइन) के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें से कुछ हम आपको यहां बता रहे हैं
फुल सपोर्ट ब्रा
इस तरह की ब्रा उन महिलाओं के लिए बहुत अच्छी होती हैं, जिनकी ब्रेस्ट थोड़ी हैवी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फुल सपोर्ट ब्रा में उन्हें फुल कवरेज मिलता है और ब्रेस्ट को बेहतर सपोर्ट भी मिलता है। इससे ब्रेस्ट किसी भी एक्टिविटी के दौरान स्टेबल रहती है। साथ ही ये ब्रेस्ट की शेप को भी सही रखती है।
सीमलेस ब्रा
कई बार टी-शर्ट ब्रा कुछ ड्रेस के साथ नहीं चलती है और वहां सीमलेस ब्रा की एंट्री होती है। इसका फैब्रिक स्मूद होता है और फिनिशिंग भी स्मूद होती है। इस वजह से ड्रेस के नीचे इस तरह की ब्रा आसानी से पहनी जाती है।
वायरलेस ब्रा
ब्रा की दुनिया में सबसे अधिक मशहूर पैडेड, वायर और पुशअप ब्रा हैं। हालांकि, यदि आपको इस तरह की ब्रा से ब्रेक चाहिए तो वायरलेस ब्रा एक दम परफेक्ट है। हालांकि, वायर ब्रा को कैरी कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि वो आपकी ब्रेस्ट को काफी नुकसान पहुंचाती है और इस वजह से वायरलेस ब्रा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
स्टाइलिश ब्रा – Stylish Bra Designs
इसके अलावा भी कई प्रकार की ब्रा (stylish bra) मार्केट में मौजूद हैं जो बिल्कुल नई हैं और काफी पंसद भी की जाने लगी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कई तरह से इजी टू कैरी होती है और आपको कंफर्टेबल लगती है। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको यहां कुछ बेहद पसंद की जाने वाली स्टाइलिश ब्रा (फैंसी ब्रा डिजाइन) के बारे में बताते हैं।
सिलिकॉन ब्रा
सिलिकॉन ब्रा एक दम लेटेस्ट ब्रा डिजाइन है और महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ब्रेस्ट को फुल कवरेज देती हैं और बहुत ही आरामदायक होती हैं। इसके अलावा ये रियूजेबल भी होती हैं।
ट्रांसपेरेंट ब्रा
यदि आप बैकलेस या फिर टैंक टॉप या फिर बिना बाजू वाली ड्रेस पहन रही हैं तो इस तरह की ब्रा आपके लिए परफेक्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपकी ब्रा की स्ट्रैप अलग से नहीं दिखाई देती है और आप अधिक कॉन्फिडेंट भी महसूस करती हैं।